
Mac के Freeform बोर्ड पर आइटम को व्यवस्थित करें
आप अपने Freeform बोर्ड पर आइटम को अन्य आइटम के शीर्ष पर (या पीछे) व्यवस्थित करके उन्हें समूह में डाल सकते हैं ताकि उन्हें यहाँ-वहाँ मूव करना आसान हो।
आइटम को अन्य आइटम के शीर्ष पर या उनके पीछे व्यवस्थित करें
अपने Mac पर Freeform ऐप
पर जाएँ।इनमें से कोई एक कार्य करें :
किसी आइटम को दूसरे आइटम के आगे मूव करें : आइटम को एक आइटम के आगे (शीर्ष पर) लाने के लिए “व्यवस्थित करें” > “आगे लाएँ” चुनें या आइटम को सभी आइटम के आगे लाने के लिए “सामने लाएँ” चुनें।
किसी आइटम को दूसरे आइटम के पीछे मूव करें : आइटम को एक आइटम के पीछे भेजने के लिए “व्यवस्थित करें” > “पीछे भेजें” चुनें या आइटम को सभी आइटम के पीछे भेजने के लिए “सबसे पीछे भेजें” चुनें।
एकाधिक आइटम की एक इकाई बनाने के लिए उन्हें समूह में डालें
अपने Mac पर Freeform ऐप
पर जाएँ।कुछ आइटम जैसे 3D ऑब्जेक्ट को समूहबद्ध नहीं किया जा सकता है।
“व्यवस्थित करें” > समूह चुनें।
नुस्ख़ा : आप बोर्ड पर मौजूद आइटम को समूहीकृत करने के लिए
पर भी क्लिक कर सकते हैं।
आइटम को समूह में डालने के बाद भी आप एक-एक आइटम को फ़ॉर्मैट कर सकते हैं—फ़ॉर्मैटिंग टूल का उपयोग करने के लिए समूह के आइटम पर डबल-क्लिक करें।