Windows पर ऑटोमैटिक सिंकिंग चालू या बंद करें
जब भी आप अपने iPhone, iPad या iPod को अपने Windows डिवाइस से कनेक्ट करते हैं या कॉन्टेंट को मैनुअली सिंक करते हैं, तो आप कॉन्टेंट को ऑटोमैटिकली सिंक कर सकते हैं। कॉन्टेंट को मैनुअली सिंक करने के लिए अपने Windows डिवाइस और iPhone, iPad या iPod को सिंक करें देखें।
अपने Windows डिवाइस से Apple डिवाइस कनेक्ट करें।
आप अपने डिवाइस को USB या USB-C केबल का उपयोग करके या वाई-फ़ाई कनेक्शन से कनेक्ट कर सकते हैं। वाई-फ़ाई पर अपने Windows डिवाइस और iPhone, iPad या iPod touch के बीच कॉन्टेंट सिंक करें देखें।
अपने Windows डिवाइस पर Apple Devices पर, साइडबार में डिवाइस चुनें।
यदि आप अपने डिवाइस को USB या USB-C केबल का उपयोग करके अपने Windows डिवाइस के साथ कनेक्ट करते हैं, लेकिन आपको Finder साइडबार में डिवाइस दिखाई नहीं देता है, तो यदि आपका iPhone, iPad या iPod साइडबार में दिखाई नहीं देता है देखें।
साइडबार में नया सामान्य चुनें।
विकल्प सेक्शन में, ऑटोमैटिक सिंकिंग चालू करने के लिए “यह [डिवाइस] कनेक्टेड होने पर ऑटोमैटिकली सिंक करें” चुनें।
लागू करें चुनें।
अपने Windows डिवाइस से अपना Apple डिवाइस डिस्कनेक्ट करने से पहले साइडबार में “बाहर निकालें” बटन चुनें।