
Mac के संपर्क में मेरा कार्ड सेटअप करें
अपना Mac सेटअप करने पर संपर्क ऑटोमैटिकली आपके लिए एक संपर्क कार्ड बनाता है। आप अपने कार्ड पर जानकारी बदल सकते हैं, कोई अलग तस्वीर उपयोग कर सकते हैं और अपने पहले नाम का उपयोग करने के बजाय Siri के लिए कोई उपनाम जोड़ सकते हैं।

अपना कार्ड देखें
अपने Mac पर संपर्क ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
कार्ड चुनें > “मेरा कार्ड” पर जाएँ
संपर्क सूची के शीर्ष पर “मेरा कार्ड देखें”।
अपने कार्ड में बदलाव करें
अपने Mac पर संपर्क ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
एक भिन्न कार्ड को अपने कार्ड के रूप में चुनें: कार्ड चुनें, फिर कार्ड > “इसे मेरा कार्ड बनाएँ” चुनें।
यदि आपने अपने सभी डिवाइस में समान Apple खाते से साइन इन किया है और iCloud सेटिंग्ज़ में संपर्क को चालू किया है, तो आपका चुना हुआ कार्ड उन डिवाइस पर “मेरा कार्ड” के तौर पर निर्दिष्ट किया जाता है।
अपने कार्ड पर तस्वीर बदलें : विंडो के शीर्ष पर “संपादित करें” पर क्लिक करें, फिर नई तस्वीर पर क्लिक करें। संपर्क तस्वीरें जोड़ें या बदलें देखें।
जब आप अपने “मेरा कार्ड” के लिए कोई तस्वीर या Memoji चुनते हैं, तो चयनित इमेज आपके Apple खाता तस्वीर और यूज़र लॉगिन इमेज के रूप में भी प्रदर्शित होती है।
अपने कार्ड में दी गई जानकारी बदलें : संपर्क सूचना को अपडेट करें देखें।
आपकी तस्वीर मेल या Safari जैसे अन्य ऐप में प्रयुक्त हो सकती है। Safari द्वारा जानकारी का उपयोग आपकी संपर्क जानकारी, पासवर्ड आदि को वेब फ़ॉर्म में ऑटोमैटिकली भरने के लिए किया जा सकता है।
Siri: संपर्क के साथ अपना संबंध दिखाने के लिए अपने कार्ड में संबंधित नाम फ़ील्ड का उपयोग करें—उदाहरण के लिए, व्यक्ति आपके अभिभावक हैं या आपके भाई-बहन हैं या डॉक्टर या सहयोगी हैं। Siri का उपयोग करते समय यह फ़ील्ड ख़ास तौर पर उपयोगी होता है। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं “When is my uncle’s birthday?” जानें कि Siri का उपयोग कैसे करें देखें।
शेयर या एक्सपोर्ट करने के लिए अपने कार्ड पर जानकारी चुनें
यदि आपने संपर्क vCard सेटिंग्ज़ में अपना कार्ड निजी बनाया है, तो आप वह जानकारी चुन सकते हैं जिसे आप Mac से अपना कार्ड शेयर या एक्सपोर्ट करते हुए शामिल करना चाहते हैं।
अपने Mac पर संपर्क ऐप
पर जाएँ।
संपर्क सूची में अपना कार्ड चुनें, फिर विंडो के शीर्ष के पास “संपादित करें” पर क्लिक करें।
ऐसे प्रत्येक फ़ील्ड के लिए जिसे आप Mac से अपने कार्ड को शेयर या एक्सपोर्ट करते हुए शामिल करना चाहते हैं, कार्ड के दाएँ किनारे पर शेयर करें चेकबॉक्स चुनें।
पूर्ण पर क्लिक करें।