
Mac पर संपर्क ऐप में अपने संपर्क देखें
एकल संपर्क तथा संपर्कों की सूचियाँ देखें।
एकल संपर्क देखें
अपने Mac पर संपर्क ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
संपर्क देखें : संपर्क सूची में एक संपर्क चुनें। संपर्क जानकारी दाहिनी ओर दिखाई देती है।
अलग विंडो में संपर्क देखें : सूची में किसी संपर्क पर डबल-क्लिक करें या संपर्क चुनें और कार्ड > अलग विंडो में खोलें चुनें।
नुस्ख़ा : आप। उन ईमेल, संदेश, इवेंट तथा दस्तावेज़ को जल्दी से खोज सकते हैं जो किसी संपर्क का उल्लेख करते हैं। सूची में संपर्क पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर Spotlight कमांड चुनें।
Siri: कुछ इस तरह बोलिए : “Show me Jane’s information.”जानें कि Siri का उपयोग कैसे करते हैं देखें।
संपर्कों की सूची देखें
अपने Mac पर संपर्क ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
सूचियाँ देखें : साइडबार में सूचियाँ देखने के लिए दृश्य > सूचियाँ देखें चुनें।
सूची में संपर्कों को देखें : साइडबार में सूची या स्मार्ट सूची चुनें।
देखें कि कोई संपर्क किन सूचियों से संबंधित है : संपर्क चुनें, फिर ऑप्शन “की” को दबाए रखें। जिन सूचियों में संपर्क शामिल हैं उन्हें साइडबार में नीले रंग से चिह्नांकित किया जाता है।
सभी संपर्क देखें : साइडाबर में सभी संपर्क चुनें। यह सूची विभिन्न खातों के संपर्कों को एक सूची में संकलित करती है।
नेटवर्क डाइरेक्टरी सेवा में संपर्क देखें : साइडबार में डाइरेक्टरी चुनें, फिर संपर्क खोजें।
सूची में संपर्क नामों को सॉर्ट करने के तरीके को बदलने के लिए Mac पर संपर्क ऐप में संपर्कों को क्रमित करने के तरीक़े में बदलाव करें देखें।