अन्य ऐप्स से Clips में गीत इंपोर्ट करें
आप iOS या iPadOS के लिए GarageBand से या अन्य ऑडियो ऐप से Clips ऐप में सीधे संगीत इंपोर्ट कर सकते हैं। आप अपने Mac से गीत इंपोर्ट करने के लिए AirDrop का भी उपयोग कर सकते हैं। आपके वीडियो की लंबाई के अनुसार फ़िट करने के लिए इंपोर्ट किया गया संगीत ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट कर दिया जाता है। Clips निम्नलिखित ऑडियो फ़ॉर्मैट का समर्थन करता है : M4A, AIFF, AIF, WAV और WAVE
नोट : बेहतर परिणामों के लिए जब संभव हो, अनकंप्रेस्ड या दोषरहित ऑडियो फ़ॉर्मैट चुनें।
iOS या iPadOS के लिए GarageBand से गीत इंपोर्ट करें
GarageBand में “मेरे गीत” ब्राउज़र में चुनें बटन पर टैप करें फिर उस गीत पर टैप करें जिसे आप Clips में भेजना चाहते हैं।
पर टैप करें फिर गीत पर टैप करें।
यदि आप iPad का उपयोग कर रहे हैं, तो शेयर करें पर टैप करें फिर गीत पर टैप करें।
आप कलाकार, संगीतकार और शीर्षक जानकारी जोड़ सकते हैं। आप ऑडियो की गुणवत्ता और ऑडियो फ़ाइल के लिए इमेज भी चुन सकते हैं।
शेयर करें पर टैप करें, फिर Clips आइकॉन पर टैप करें।
Clips ऐप खुलता है और प्रोजेक्ट की सूची दिखती है।
Clips में उस प्रोजेक्ट पर टैप करें जिसमें आप गीत जोड़ना चाहते हैं।
यदि Clips के वीडियो प्रोजेक्ट में इंपोर्ट किया गया ऑडियो शामिल नहीं है, तो गीत प्रोजेक्ट में जोड़ दिया जाता है। यदि प्रोजेक्ट में इंपोर्ट किया गया ऑडियो पहले से शामिल है, तो आपको उसे बदलने का विकल्प दिया जाता है। इंपोर्ट किए गए ऑडियो को बदलने के लिए बदलें पर टैप करें।
महत्वपूर्ण : इंपोर्ट किए गए ऑडियो को बदलने की क्रिया पहले जैसी नहीं की जा सकती है।
पूर्ण पर टैप करें।
अन्य ऐप से गीत इंपोर्ट करें
अपने iPhone या iPad पर उस ऑडियो के साथ ऐप खोलें जिसे आप Clips में भेजना चाहते हैं।
आप जो ऑडियो भेजना चाहते हैं, उसे ब्राउज़ करें, पर टैप करें फिर Clips आइकॉन पर टैप करें।
Clips ऐप खुलता है और प्रोजेक्ट की सूची दिखती है।
Clips में उस प्रोजेक्ट पर टैप करें जिसमें आप गीत जोड़ना चाहते हैं।
यदि Clips के वीडियो प्रोजेक्ट में इंपोर्ट किया गया ऑडियो शामिल नहीं है, तो गीत प्रोजेक्ट में जोड़ दिया जाता है। यदि प्रोजेक्ट में इंपोर्ट किया गया ऑडियो पहले से शामिल है, तो आपको उसे बदलने का विकल्प दिया जाता है। इंपोर्ट किए गए ऑडियो को बदलने के लिए बदलें पर टैप करें।
महत्वपूर्ण : इंपोर्ट किए गए ऑडियो को बदलने की क्रिया पहले जैसी नहीं की जा सकती है।
पूर्ण पर टैप करें।
AirDrop का उपयोग करके अपने Mac से गीत इंपोर्ट करें
अपने Mac पर उस ऑडियो के साथ ऐप खोलें जिसे आप Clips में भेजना चाहते हैं।
शेयर करें > AirDrop चुनें।
आपको फ़ाइल को नाम देना होगा या विकल्प चुनने होंगे।
शेयर करें पर क्लिक करें फिर उस डिवाइस पर क्लिक करें जिस पर आप ऑडियो भेजना चाहते हैं।
अपने iPhone या iPad में Clips पर टैप करें।
Clips ऐप खुलता है और प्रोजेक्ट की सूची दिखती है।
Clips में उस प्रोजेक्ट पर टैप करें जिसमें आप गीत जोड़ना चाहते हैं।
यदि Clips के वीडियो प्रोजेक्ट में इंपोर्ट किया गया ऑडियो शामिल नहीं है, तो गीत प्रोजेक्ट में जोड़ दिया जाता है। यदि प्रोजेक्ट में इंपोर्ट किया गया ऑडियो पहले से शामिल है, तो आपको उसे बदलने का विकल्प दिया जाता है। इंपोर्ट किए गए ऑडियो को बदलने के लिए बदलें पर टैप करें।
महत्वपूर्ण : इंपोर्ट किए गए ऑडियो को बदलने की क्रिया पहले जैसी नहीं की जा सकती है।
पूर्ण पर टैप करें।
इंपोर्ट किया गया ऑडियो हटाएँ
Clips ऐप में खुले प्रोजेक्ट में शीर्ष दाईं ओर पर टैप करें।
यदि आपको दिखाई नहीं दे, तो पर टैप करें, पूर्ण पर टैप करें या रद्द करें पर टैप करें।
GarageBand से, किसी अन्य ऐप से या AirDrop का उपयोग करके Clips में इंपोर्ट किया गया ऑडियो, सूची में “इंपोर्ट किया हुआ ऑडियो” के रूप में दिखाई देता है।
इंपोर्ट किया हुआ ऑडियो के दाईं ओर डिलीट करें पर टैप करें फिर पुष्टि करने के लिए डिलीट करें पर टैप करें।