
यदि आप Mac पर कैलेंडर या इवेंट नहीं बदल सकते हैं
यदि आप उस इवेंट को नहीं बदल पा रहे जिसे आपने बनाया है या आप उस इवेंट के लिए अपना स्टेटस नहीं बदल सकते जिसमें आप आमंत्रित हैं, तो इसका कारण यह हो सकता है आप कैलेंडर में ऐसे ईमेल पते का उपयोग कर रहे हैं जो संपर्क में आपके कार्ड पर नहीं है। सुनिश्चित करें कि आपके सभी ईमेल पते आपके संपर्क कार्ड पर सूचीबद्ध हों। संपर्क संपादित करना देखें।
आप कैलेंडर के लिए इवेंट नहीं बदल सकते हैं जिसे आपने सब्स्क्राइब किया है, हालांकि आप कैलेंडर का नाम, रंग, स्थान बदल सकते हैं और यह तय कर सकते हैं कि अलर्ट या अटैचमेंट हटाएँ जाएँ या नहीं।
आप उस कैलेंडर को संपादित नहीं कर सकते जिसके लिए आप “केवल देखने” का विशेषाधिकार रखते हैं। अपना ऐक्सेस अधिकार देखने के लिए, कैलेंडर सूची में कैलेंडर के नाम पर पॉइंटर रखें, फिर
पर क्लिक करें। यदि आपको अपने नाम के बगल में “केवल देखने योग्य” दिखाई पड़ता है, तो आप “केवल देखने” का विशेषाधिकार रखते हैं। (यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो “देखें” > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें।) देखें कैलेंडर शेयर करने के तरीक़े।
यदि आप किसी इवेंट में आमंत्रित थे तो आप केवल कुछ सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं : अपना स्टेटस, वह कैलेंडर जहाँ इवेंट दिखाई पड़ता है, अलर्ट और अपनी उपलब्धता।
आप “कैलेंडर” के जन्मतिथि कैलेंडर में जन्मतिथियाँ नहीं बदल सकते; संपर्क में जन्मतिथि बदलें देखें।
अगर आप इवेंट के लिए समय क्षेत्र नहीं बदल पा रहे हैं, तो हो सकता है कि समय क्षेत्र सहायता बंद हो। अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
में जाएँ, कैलेंडर > सेटिंग्ज़ चुनें, एडवांस पर क्लिक करें, फिर “समय क्षेत्र सहायता चालू करें” चुनें। विभिन्न टाइम ज़ोन का उपयोग देखें।
यदि आप प्रकाशित कैलेंडर में इवेंट बदलना चाहते हैं, लेकिन आपके कैलेंडर डिलीट कर दिया है, तो सभी इवेंट के साथ कैलेंडर दुबारा बनाएँ, इसे वही नाम दें, फिर इसे प्रकाशित करें। नया कैलेंडर पिछले प्रकाशित कैलेंडर को बदल देता है।