Mac पर इवेंट को अन्य कैलेंडर में मूव करें
आपके पास कई कैलेंडर हो सकते हैं—उदाहरण के लिए, एक कार्य के लिए और एक निजी गतिविधियों के लिए। जब आप किसी इवेंट को अलग कैलेंडर में मूव करते हैं, तो इवेंट का रंग बदलकर नए कैलेंडर जैसा हो जाता है। यदि आप रंग-कूटीकृत इवेंट चाहते हैं, जैसे कि लाल अनिवार्य इवेंट और पीला वैकल्पिक इवेंट, तो प्रत्येक प्रकार के इवेंट के लिए एक कैलेंडर बनाएँ और कैलेंडर के बीच इवेंट खिसकाएँ।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप पर जाएँ।
इनमें से कोई भी एक कार्य करें :
इवेंट पर डबल-क्लिक या फ़ोर्स क्लिक करें, फिर शीर्ष-दाएँ कोने में रंग-कोड पॉप-अप मेनू से कोई कैलेंडर चुनें।
इवेंट को कैलेंडर सूची में किसी नए कैलेंडर में ड्रैग करें। यदि आप बाईं ओर कैलेंडर सूची नहीं देखते हैं, तो देखें > कैलेंडर सूची दिखाएँ का विकल्प चुनें।
कई इवेंट्स को एक ही बार खिसकाने के लिए, कमांड-क्लिक कर उन्हें चुनें, फिर कैलेंडर > [कैलेंडर] चुनें।
एक या अधिक इवेंट को कॉपी करने के लिए, इवेंट चुनें, फिर संपादित करें > कॉपी करें चुनें। आप जहाँ इवेंट मूव करना चाहते हैं वहाँ कैलेंडर चुनें, फिर संपादन > पेस्ट चुनें।
सभी इवेंट को एक कैलेंडर से दूसरे कैलेंडर में मूव करने के लिए एक कैलेंडर को एक्सपोर्ट करें और उसे दूसरे कैलेंडर में इंपोर्ट करें।
नोट : यदि आप किसी एक्सचेंज सर्वर पर होस्ट न किए हुए कैलेंडर से किसी इवेंट को होस्ट किए कैलेंडर में मूव करते हैं, तो कुछ इवेंट सूचना नोट क्षेत्र में सहेजी जा सकती है, क्योंकि कुछ विकल्प एक्सचेंज कैलेंडर में उपलब्ध नहीं होते हैं। Exchange कैलेंडर का उपयोग करना देखें।