Mac पर कैलेंडर में किसी इवेंट के लिए अलर्ट सेट करें
एक या अधिक अलर्ट सेट करके आगामी कैलेंडर इवेंट के लिए सूचना पाते रहें। अलर्ट आपकी स्क्रीन पर कोई सूचना डिस्प्ले कर सकता है, ईमेल भेज सकता है या फ़ाइल खोल सकता है।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप पर जाएँ।
इवेंट विवरण देखने के लिए इवेंट पर डबल-क्लिक या फ़ोर्स क्लिक करें, फिर इवेंट के समय पर क्लिक करें।
अलर्ट पॉप-अप मेनू क्लिक करें, फिर इनमें से कोई कार्य करें :
समय या दिन चुनें।
जाने का समय चुनें। (यह विकल्प केवल तभी लागू होता है यदि आप कोई स्थान जोड़ते हैं। जाने के समय की गणना के बारे में जानकारी पाने के लिए स्थान जोड़ें देखें।)
अलर्ट को कस्टमाइज़ करने के लिए, अलर्ट पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, कस्टम चुनें, फिर निम्न में से कोई चुनें :
ध्वनि के साथ संदेश: स्क्रीन पर सूचना प्रदर्शित होती है और एक ध्वनि उत्पन्न होती है।
ईमेल : आपको ईमेल भेजा जाता है।
फ़ाइल खोलें: फ़ाइल खोला जाता है जिसे आप चुनते हैं।
दूसरा अलर्ट जोड़ने के लिए, अलर्ट पॉप-अप मेनू पर पॉइंटर रखें, फिर पर क्लिक करें।
आप Exchange इवेंट के लिए केवल एक अलर्ट सेट कर सकते हैं।
कोई अलर्ट हटाने के लिए, अलर्ट पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर ‘कोई नहीं’ चुनें।