इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर संपर्क में जन्मदिन जोड़ें
आप किसी संपर्क कार्ड में चंद्र पंचांग आधारित जन्मदिन (जैसे कि चीनी, हीब्रू या इस्लामी चंद्र पंचांग) समेत जन्मदिन जोड़ सकते हैं।
अपने Mac पर संपर्क ऐप
पर जाएँ।
कोई संपर्क चुनें।
पर क्लिक करें, जन्मदिन चुनें या अधिक क्षेत्र चुनें, फिर चंद्र जन्मदिन चुनें।
यदि कोई विकल्प धुंधला होता है, तो इसका मतलब यह कार्ड पर पहले से मौजूद है।
तिथि दर्ज करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।