
Mac पर संपर्क ऐप में संपर्कों को इंपोर्ट करें
अन्य कंप्यूटर या ऐप से संपर्क जानकारी, फ़ाइल रूप में अनेक प्रकार की फ़ाइलों में से इंपोर्ट कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, vCard (एक्सटेंशन .vcf सहित), आर्काइव (.abbu), LDAP डेटा इंटर्चेंज फ़ॉर्मैट (.ldif), या टैब-सीमांकन या कॉमा-विलगित मूल्य (.csv) टेक्स्ट फ़ाइल।
नोट : जब आप संपर्क कार्ड इंपोर्ट करते हैं, तो नक़ल पाए जाने पर संपर्क ऐप संकेत देता है ताकि आप इसकी समीक्षा कर सकें। संपर्क इंपोर्ट करने के दौरान नक़ली संपर्कों की समस्या हल करें देखें।
vCard फ़ाइल (.vcf) से संपर्क इंपोर्ट करें
- अपने Mac पर इनमें से कुछ करें : - vCard फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें—उदाहरण के लिए किसी ईमेल में या डेस्कटॉप पर। 
- vCard फ़ाइल को Dock में संपर्क आइकन  में या संपर्क विंडो में संपर्कों की सूची में ड्रैग करें। में या संपर्क विंडो में संपर्कों की सूची में ड्रैग करें।
- संपर्क ऐप पर जाएँ, फ़ाइल > इंपोर्ट करें चुनें, फिर vCard फ़ाइल चुनें। 
 
- दिखाई देने वाले डायलॉग में “जोड़ें” पर क्लिक करें। 
किसी आर्काइव फ़ाइल (.abbu) से संपर्क इंपोर्ट करें
महत्वपूर्ण : आर्काइव फ़ाइल इंपोर्ट करने से आपकी मौजूदा संपर्क जानकारी बदल जाती है।
- अपने Mac पर संपर्क ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- फ़ाइल > इंपोर्ट करें चुनें। 
- आर्काइव फ़ाइल चुनें, फिर खोलें पर क्लिक करें। 
अन्य प्रकार की फ़ाइल से संपर्क इंपोर्ट करें
टैब-सीमांकित या CSV फ़ाइल इंपोर्ट करने से पहले, फ़ाइल के सही फ़ॉर्मैट में होने की पुष्टि के लिए किसी टेक्स्ट एडीटर (जैसे TextEdit) का उपयोग करें।
- संपर्क जानकारी के अंदर कोई भी पंक्ति विराम हटाएँ। 
- सुनिश्चित करें कि सभी पतों में समान संख्या में फ़ील्ड हों। ज़रूरत पड़ने पर ख़ाली फ़ील्ड जोड़ें। 
- सुनिश्चित करें कि फ़ील्ड एक टैब द्वारा (टैब-सीमांकित फ़ाइल में) या कॉमा द्वारा (CSV फ़ाइल में) विभाजित किया गया हो। टैब या कॉमा के पहले या बाद में स्पेस न दें। 
निम्न कार्य करके फ़ाइल इंपोर्ट करें :
- अपने Mac पर संपर्क ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- फ़ाइल > इंपोर्ट करें चुनें, फ़ाइल का चुनाव करें, यदि ज़रूरत पड़े, तो एनकोडिंग में बदलाव करें और फिर खोलें पर क्लिक करें। 
- यदि आप टेक्स्ट फ़ाइल इंपोर्ट कर रहे हैं तो फ़ील्ड लेबल का पुनरावलोकन करें। - यदि पहले कार्ड में हेडर हैं, तो सुनिश्चित करें कि हेडर सही तरीक़े से लेबल किए हुए हों या उन पर “इंपोर्ट न करें” अंकित हो। इस कार्ड में आप जो भी बदलाव करेंगे वह फ़ाइल में सभी कार्ड पर लागू होंगे। हेडर कार्ड इंपोर्ट नहीं करने के लिए, “पहला कार्ड नज़रअंदाज़ करें” चुनें। 
- कोई लेबल बदलने के लिए लेबल के बगल में तीर पर क्लिक करें और नया लेबल चुनें। यदि आप कोई फ़ील्ड इंपोर्ट नहीं करना चाहते हैं, तो “इंपोर्ट न करें” चुनें। 
 
जब आप Exchange खाता से कोई संपर्क इंपोर्ट करते हैं, तो जो जानकारी समर्थित नहीं होती वह नोट फ़ील्ड में जुड़ जाती है। कस्टम फ़ील्ड इंपोर्ट नहीं किया गया।
जब आप अपने प्रत्येक डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन करते हैं और iCloud सेटिंग्ज़ में संपर्क को चालू करते हैं, तो आपके संपर्क आपके सभी डिवाइस पर उपलब्ध होते हैं और किसी एक डिवाइस के संपर्कों में किए जाने वाले परिवर्तन अन्य डिवाइस पर भी दिखाई देते हैं।