Mac पर कैलेंडर प्रकाशित या अप्रकाशित करें
यदि आपकी कैलेंडर सूची में कोई “मेरे Mac पर” खंड मौजूद हो, तो आप अपनी पहुँच वाले किसी WebDAV सर्वर पर उस खंड में कोई कैलेंडर प्रकाशित कर सकते हैं। दूसरे लोग आपके प्रकाशित कैलेंडर सब्स्क्राइब कर सकते हैं या उसे किसी वेब ब्राउज़र में देख सकते हैं। किसी भी समय, आप Mac से डिलीट किए बिना किसी कैलेंडर के प्रकाशन को रोक सकते हैं।
यदि आपकी कैलेंडर सूची में कोई “मेरे Mac पर” खंड मौजूद हो, तो आपके सभी कैलेंडर, कैलेंडर खाते में होते हैं, जैसे कि iCloud। आप उस कैलेंडर को साझा कर सकते हैं जो किसी iCloud या CalDAV खाता में हों।
कोई कैलेंडर या कैलेंडर समूह प्रकाशित करें
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप पर जाएँ।
दृश्य > कैलेंडर सूची दिखाएँ चुनें, फिर अपने Mac पर नीचे कैलेंडर पर क्लिक करें।
यदि “मेरे Mac पर” सूचीबद्ध न हो, तो आपके कैलेंडर किसी खाते में होते हैं, जैसे कि iCloud में। “मेरे Mac पर” जोड़ने के लिए, फ़ाइल > नया कैलेंडर > मेरे Mac पर चुनें।
यदि आप कोई कैलेंडर समूह चुनते हैं, सभी इवेंट सूचना एक कैलेंडर में प्रकाशित हो जाती है।
संपादित करें > प्रकाशित करें चुनें, फिर “कैलेंडर के रूप में प्रकाशित करें” फ़ील्ड में नाम दर्ज करें।
इस क्रिया से आपकी कैलेंडर सूची में नाम नहीं बदलता है।
यदि आवश्यक हो, तो सर्वर के लिए वेब पता और लॉगिन नाम व पासवर्ड दर्ज करें।
अपने कैलेंडर में किए बदलावों को ऑटोमैटिक प्रकाशित संस्करण में कॉपी करने के लिए "ऑटोमैटिक प्रकाशित करें” चुनें।
कौन सी सूचना प्रकाशित की जाए, इसे नियंत्रित करने के लिए अन्य चेकबॉक्स को चयनित या अचयनित करें।
प्रकाशित पर क्लिक करें।
किसी प्रकाशित कैलेंडर के नाम के सामने कैलेंडर शेयर करें बटन होता है।
लोग कैलेंडर सब्स्क्राइब कर आपके प्रकाशित कैलेंडर का उपयोग कर सकते हैं या वे कैलेंडर को उसके वेब पते पर देख सकते हैं। प्रकाशित कैलेंडर उन लोगों द्वारा नहीं बदले जा सकते हैं जो उन्हें देखते या सब्स्क्राइब करते हैं। देखें कैलेंडर सब्स्क्राइब करें।
दूसरों को अपने प्रकाशित कैलेंडर की सूचना भेजें
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप पर जाएँ।
कैलेंडर सूची में कैलेंडर या कैलेंडर समूह के नाम पर क्लिक करें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो “देखें” > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें।
किसी प्रकाशित कैलेंडर के नाम के सामने कैलेंडर शेयर करें बटन होता है।
संपादन > प्रकाशन ईमेल भेजें विकल्प चुनें
ईमेल में वेब पर आपके कैलेंडर को देखने के स्थान के बारे में और आपके कैलेंडर को सब्स्क्राइब करने के लिए प्रयुक्त URL की जानकारी शामिल होती है।
आप जिस किसी को भेजना चाहते हैं ईमेल भेजें।
किसी प्रकाशित कैलेंडर में प्रदर्शित चीज़ में बदलाव करें।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप पर जाएँ।
कैलेंडर सूची में कैलेंडर या कैलेंडर समूह के नाम पर क्लिक करें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो “देखें” > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें।
किसी प्रकाशित कैलेंडर के नाम के सामने कैलेंडर शेयर करें बटन होता है।
प्रकाशित करने के लिए आइटम चुनें या उस आइटम को अचयनित करें जिन्हें आप प्रकाशित करना नहीं चाहते हों।
कैलेंडर को प्रकाशित करें
अप्रकाशित कैलेंडर आपके Mac से डिलीट नहीं किए जाते हैं।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप पर जाएँ।
कैलेंडर सूची में कैलेंडर या कैलेंडर समूह के नाम पर क्लिक करें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो “देखें” > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें।
किसी प्रकाशित कैलेंडर के नाम के सामने कैलेंडर शेयर करें बटन होता है।
संपादन > प्रकाशन रोकें विकल्प चुनें।
किसी कैलेंडर को अप्रकाशित करने के बाद, नए यूज़र उसे सब्स्क्राइब करने में सक्षम नहीं होंगे। जिन यूज़रओं ने पहले ही उसे सब्स्क्राइब कर लिया हो, उनके डिलीट किए जाने तक की आख़िरी अप्रकाशित कॉपी देख पाएँगे।