
Mac पर कैलेंडर रीफ़्रेश करें
यदि आप कैलेंडर प्रकाशित या साझा करना चाहते हैं, तो आप उन्हें रीफ़्रेश करना चाहेंगे ताकि अन्य आपके नवीनतम बदलावों को देख सकें। या यदि आप कैलेंडर सब्स्क्राइब करते हैं, तो आप समय-समय पर अपडेट देखना चाहेंगे ताकि सुनिश्चित हो सकें कि आपके पास नवीनतम जानकारी है।
किसी प्रकाशित या शेयर किए गए कैलेंडर के नाम के सामने कैलेंडर शेयर करें बटन होता है। आपने जो कैलेंडर सब्सक्राइब किया है उसके नाम के आगे सब्सक्रिप्शन बटन
होता है।
कैलेंडर रीफ़्रेश करें
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
पर जाएँ।
दृश्य > कैलेंडर रीफ़्रेश करें चुनें।
सब्स्क्राइब किया गया कैलेंडर रीफ़्रेश करें
सब्स्क्राइब किए हुए कैलेंडर को ओटोमैटिकली रीफ़्रेश किया जा सकता है।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
पर जाएँ।
कैलेंडर के नाम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर जानकारी पाएँ पर क्लिक करें।
ऑटो-रीफ़्रेश पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर विकल्प चुनें।
किसी खाते में साझा कैलेंडर रीफ़्रेश करें
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
पर जाएँ।
कैलेंडर > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर “खाते” पर क्लिक करें।
खाता चयन करें, रीफ़्रेश कैलेंडर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर एक विकल्प चुनें।
यदि आप Push का उपयोग करते हैं, तो समान खाते का उपयोग करने वाले आपके किसी भी डिवाइस पर कोई बदलाव करते समय या उस खाते में एक शेयर्ड कैलेंडर में किसी व्यक्ति द्वारा बदलाव करते समय खाता ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है।
कैलेंडर रीफ़्रेश करें जिसे आपने प्रकाशित किया है
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप
पर जाएँ।
कैलेंडर सूची के “मेरे Mac पर” के नीचे कैलेंडर पर कंट्रोल-क्लिक करें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो दृश्य > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें। यदि आपकी कैलेंडर सूची में “मेरे Mac पर” सेक्शन नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपके कैलेंडर iCloud जैसे किसी खाते में हैं।
गेट इंफ़ो चुनें, फिर “परिवर्तनों को ऑटोमैटिकली पब्लिश करें”।
यदि आपको अपने प्रकाशित, साझा, या सब्स्क्राइब किए कैलेंडर के बगल में चेतावनी संकेत दिखता है, तो कैलेंडर खाते से कनेक्ट हो पाने में कैलेंडर सक्षम नहीं होता। अपने इंटरनेट कनेक्शन की जाँच करें और कैलेंडर को फिर रीफ़्रेश या अपडेट करने की कोशिश करें।
साथ ही, सुनिश्चित करें कि कैलेंडर को डिलीट किया या हटाया न गया हो। कैलेंडर का वेब पता देखने के लिए कैलेंडर के नाम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर जानकारी पाएँ चुनें।