Android के लिए Beats ऐप पर एक नज़र
Beats ऐप से आप अपने Beats हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन और स्पीकर को अपने Android फ़ोन पर आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं, जैसे :
Beats ऐप से विभिन्न Beats हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन और Pill या Pill+ स्पीकर तेज़ी से जोड़ें
अपने Beats हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या स्पीकर के फ़ीचर के बारे में जानें
मेरा Beats ढूँढें का उपयोग करते हुए गुम हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या Pill स्पीकर ढूँढें
अपने Beats ईयरफ़ोन, हेडफ़ोन या स्पीकर का ऐसे लेबल से नाम बदलें जो आपकी शैली दर्शाता हो या जो डिवाइस के बीच अंतर करने में सहायता करता हो
अपने Beats ईयरफ़ोन या हेडफ़ोन पर नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपरेंसी कंट्रोल करें
अपने ईयरफ़ोन या हेडफ़ोन पर माइक्रोफ़ोन को म्यूट या अनम्यूट करें या अपने ईयरफ़ोन परसक्रिय माइक्रोफ़ोन को सेट करें
अपने Beats Flex ईयरफ़ोन पर ऑटोमैटिक चलाएँ/पॉज़ करें और कॉल का जवाब दें को चालू या बंद करें
अपने Beats ईयरफ़ोन या हेडफ़ोन पर कॉल समाप्त करें क्रिया को कंट्रोल करें या अलर्ट टोन ऐडजस्ट करें
अपने Beats Fit Pro या Powerbeats Pro wireless ईयरफ़ोन पर कान की ऑटोमैटिक पहचान नियंत्रित करें
अपने Beats Fit Pro ईयरटिप की फ़िटिंग जाँचें
अपने Beats हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या स्पीकर का चार्ज लेवल मॉनिटर करें या सीरियल नंबर देखें
अपने Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर Beats ऐप विजेट जोड़ें
अपने Beats हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या स्पीकर पंजीकृत करें
ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज़ करें आपके Beats हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या स्पीकर फ़र्मवेयर अपडेट, बैटरी नोटिफ़िकेशन और बहुत कुछ के साथ
आप Beats ऐप से Beats Pill स्पीकर के फ़ीचर बेहतर कर सकते हैं, जैसे :
दोनों स्पीकर से एक साथ प्लेबैक की मदद से अपनी ध्वनि को ऐम्प्लिफ़ाय करने या समर्पित बाएँ-चैनल और दाएँ-चैनल प्लेबैक के साथ स्टीरियो आउटपुट बनाने के लिए दूसरा Beats Pill स्पीकर जोड़ें
दोस्त के Android डिवाइस या iPhone की मदद सेअपना Pill स्पीकर शेयर करें
अपने Pill स्पीकर पर फ़ोन कॉल कंट्रोल करें या माइक्रोफ़ोन को म्यूट या अनम्यूट करें
अपने Pill स्पीकर पर ध्वनि संकेतों का वॉल्यूम ऐडजस्ट करें
आप Beats ऐप से Pill+ स्पीकर के फ़ीचर भी बेहतर कर सकते हैं, जैसे :
दोनों स्पीकर से एक साथ प्लेबैक की मदद से अपनी ध्वनि को ऐम्प्लिफ़ाय करने या समर्पित बाएँ-चैनल और दाएँ-चैनल प्लेबैक के साथ स्टीरियो आउटपुट बनाने के लिए दूसरा Beats Pill+ स्पीकर जोड़ें
किसी दोस्त के साथ Pill+ डीजे सेशन बनाएँ और दो भिन्न Android डिवाइस से बारी-बारी से गीत बजाएँ
अपने Pill+ स्पीकर पर स्टार्टअप और शटडाउन चाइम सहित ऑडियो संकेत नियंत्रित करें
Beats ऐप कोई म्यूज़िक प्लेयर नहीं है। इसका उपयोग आपकी पसंद के म्यूज़िक प्लेयर, जैसे Apple Music के साथ किया जाता है।