
Android के लिए Beats ऐप में अपने डिवाइस का बैटरी स्तर देखें
आप डिवाइस की स्क्रीन में अपने Beats हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या Pill+ स्पीकर का चार्जिंग स्तर मॉनिटर कर सकते हैं।
Android के लिए Beats ऐप में
पर टैप करें, फिर डिवाइस स्क्रीन को दिखाने के लिए मेरा Beats पर टैप करें।
बैटरी लेवल हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या Pill+ स्पीकर की इमेज के नीचे दिखाया जाता है।
सूचनाएँ आपके Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर आपके Beats डिवाइस का चार्ज लेवल दिखाती हैं। Beats ऐप खोलने के लिए सूचनाएँ पर टैप करें।
नोट : कुछ Android डिवाइस पर, आपको बैटरी सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए Android सेटिंग्स > ऐप्स > Beats > बैटरी या अन्य सूचना सेटिंग्स में बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग्ज़ को ऐडजस्ट करना पड़ सकता है। उस दस्तावेज़ को देखें जो आपके Android डिवाइस के साथ आता है।
आप अपने Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर Beats ऐप विजेट भी जोड़ सकते हैं ताकि आपके हेडफ़ोन, ईयरफ़ोन या Pill+ स्पीकर के चार्ज स्तर की निगरानी की जाए।