Android के लिए Beats ऐप में अपने ईयरफ़ोन या हेडफ़ोन पर नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपरेंसी नियंत्रित करें
Beats Fit Pro, Beats Studio Buds और Beats Studio Buds + ईयरफ़ोन और Beats Solo Pro और Beats Studio Pro हेडफ़ोन में ऐक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपरेंसी मोड होते हैं। Beats Studio3 हेडफ़ोन में नॉइज़ कैंसलेशन का भी फ़ीचर है।
एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन मोड बाहरी ध्वनियों को सक्रिय रूप से ब्लॉक करता है, जैसे कि गली का शोर या लोगों की आवाज़ें, जबकि ट्रांसपरेंसी मोड से आप अपने आस-पास के परिवेश को सुन सकते हैं। आप Beats ऐप में ये सेटिंग्ज़ चालू या बंद कर सकते हैं।
नोट : आप यह बदलने के लिए अपने ईयरफ़ोन पर दबाएँ रखें क्रिया को भी ऐडजस्ट कर सकते हैं कि कौन सा ईयरबड नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपैरेंसी को कंट्रोल करता है।
नॉइज़ कैंसलेशन चालू या बंद करें
Android के लिए Beats ऐप में पर टैप करें, फिर डिवाइस स्क्रीन को दिखाने के लिए मेरा Beats पर टैप करें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
नॉइज़ कैंसलेशन चालू करने के लिए पर टैप करें।
नॉइज़ कैंसलेशन बंद करने के लिए पर टैप करें।
कुछ कनेक्टेड डिवाइस के लिए आप आप नीचे की ओर नॉइज़ कंट्रोल तक स्क्रोल कर सकते हैं, फिर विकल्प पर टैप करें।
नुस्ख़ा : केवल एक ईयरबड उपयोग करते हुए नॉइज़ कैंसलेशन के उपयोग की अनुमति अपने Beats Fit Pro ईयरफ़ोन को देने के लिए “एक ईयरबड के साथ नॉइज़ कैंसलेशन” पर नीचे स्क्रोल करें, फिर इसे चालू या बंद करने के लिए स्विच को टैप करें।
ट्रांसपरेंसी चालू या बंद करें
Android के लिए Beats ऐप में पर टैप करें, फिर डिवाइस स्क्रीन को दिखाने के लिए मेरा Beats पर टैप करें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
ट्रांसपरेंसी चालू करने के लिए पर टैप करें।
ट्रांसपरेंसी बंद करने के लिए पर टैप करें।
कुछ कनेक्टेड डिवाइस के लिए आप आप नीचे की ओर नॉइज़ कंट्रोल तक स्क्रोल कर सकते हैं, फिर विकल्प पर टैप करें।
नोट : Beats Studio3 हेडफ़ोन पर ट्रांसपरेंसी मोड उपलब्ध नहीं होता है।
नोट : यदि आपके Beats Studio Pro हेडफ़ोन USB-C ऑडियो मोड में हैं, तो नॉइज़ कैंसलेशन और ट्रांसपरेंसी उपलब्ध नहीं होंगी। हालाँकि तीन EQ-ऑप्टिमाइज़ किए गए ध्वनि प्रोफ़ाइल उपलब्ध हैं। Beats Studio Pro फ़ीचर गाइड देखें।
आप नॉइज़ कैंसलेशन या ट्रांसपरेंसी को चालू या बंद करने के लिए अपने Android डिवाइस की होम स्क्रीन पर Beats ऐप विजेट भी जोड़ सकते हैं।
सक्रिय नॉइज़ कैंसलेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए, Apple सहायता आलेख Beats नॉइज़ कैंसलेशन और नॉइज़ आइसोलेशन का परिचय देखें।