इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
कार्य प्रवाह रन करें
अपकी क्रियाएँ जोड़ लेने और सेटिंग्ज़ तैयार कर लेने के बाद, आप रन बटन पर क्लिक कर अपना कार्य प्रवाह आजमा सकते हैं।
यदि लॉग क्षेत्र प्रदर्शित नहीं होता है तो देखें > लॉग चुनें।
रन पर क्लिक करें।
कार्य प्रवाह रन होने पर निम्नलिखित होता है :
कार्य प्रवाह शीर्ष से एक्ज़ेक्यूटिव होता है, जिससे प्रत्येक क्रिया क्रम में रन करती है।
स्टेटस संदेश विंडो के नीचे लॉग क्षेत्र में दिखाई पड़ता है, जो आपको यह बताता है कौन सी क्रिया रन हो रही है और वह कब पूरी होगी।
प्रत्येक क्रिया के पूर्ण होने पर, क्रिया में एक हरा चेकमार्क प्रकट होता है।
यदि समस्या हो, तो लॉग क्षेत्र में चेतावनी और त्रुटि संदेश दिखाई पड़ता है।
इसे भी देखेंकार्य प्रवाह सहेजें