
Apple Business Manager में Google Workspace के साथ फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का उपयोग करें
Apple Business Manager में, आप यूज़र को उनके Google Workspace के यूज़र नाम (आम तौर पर उनका ईमेल पता) और पासवर्ड के साथ Apple डिवाइस में साइन इन करने की अनुमति देने के लिए फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का उपयोग करके Google Workspace से लिंक कर सकते हैं।
परिणामस्वरूप, आपके यूज़र्स अपने Google Workspace क्रेडेंशियल का इस्तेमाल प्रबंधित Apple खाते की तरह कर सकते हैं। वे उन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल अपने असाइन किए हुए iPhone, iPad, Mac, Apple Vision Pro में और शेयर किए गए iPad में साइन इन करने के लिए कर सकते हैं। उनमें से किसी एक डिवाइस में साइन इन करने के बाद, वे वेब पर iCloud में भी साइन इन कर सकते हैं (iCloud for Windows प्रबंधित Apple खातों को सपोर्ट नहीं करता)।
Google Workspace एक पहचान प्रदाता (IdP) है, जो यूज़र को Apple Business Manager के लिए प्रमाणित करता है और प्रमाणीकरण टोकन जारी करता है। यह प्रमाणीकरण प्रमाणपत्र प्रमाणीकरण और दो-चरण प्रमाणीकरण (2FA) का समर्थन करता है।
फ़ेडरेट प्रमाणीकरण की प्रक्रिया
इस प्रक्रिया में तीन मुख्य चरण शामिल हैं:
फ़ेडरेट प्रमाणीकरण कॉन्फ़िगर करें।
फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का परीक्षण किसी एक Google Workspace यूज़र खाते से करें।
फ़ेडरेट प्रमाणीकरण चालू करें।
अगर आप किसी ऐसे डोमेन को फ़ेडरेट करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे आप पहले ही सत्यापित कर चुके हैं लेकिन अन्य संगठन ने समान डोमेन को पहले ही फ़ेडरेट कर लिया है, तो आपको उस संगठन से संपर्क करना होगा जिसके पास डोमेन को फ़ेडरेट करने का अधिकार है। डोमेन विवाद देखें।
महत्वपूर्ण : फ़ेडरेट प्रमाणीकरण कॉन्फ़िगर करने से पहले आगे दी गई चीज़ों की समीक्षा करें।
चरण 1: फ़ेडरेट प्रमाणीकरण कॉन्फ़िगर करें
पहला चरण है Google Workspace और Apple Business Manager के बीच विश्वास का संबंध स्थापित करना।
नोट : आपके द्वारा इस चरण को पूरा करने के बाद, यूज़र्स आपके कॉन्फ़िगर किए जाने वाले डोमेन पर नए व्यक्तिगत Apple खाते नहीं बना सकते हैं। इससे Apple की अन्य सेवाएँ प्रभावित हो सकती हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता ऐक्सेस करते हैं। Apple सेवाओं को किसी प्रबंधित Apple खाते में ट्रांसफ़र करना देखें।
Apple Business Manager में
, उस यूज़र के साथ साइन इन करें जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, 'प्राथमिकताएँ'
चुनें, प्रबंधित Apple खाते
चुनें, फिर “यूज़र साइन इन और डायरेक्ट्री सिंक” के अंतर्गत 'शुरू करें' चुनें।
Google Workspace को चुनें, फिर “जारी रखें“ को चुनें।
“Google से साइन इन करें” चुनें, अपना Google Workspace प्रशासक यूज़र नाम दर्ज करें, फिर 'अगला' चुनें।
खाते का पासवर्ड दर्ज करें, फिर 'अगला' चुनें।
अगर ज़रूरी हो, तो अपने आप सत्यापित डोमेन और किसी भी कॉन्फ़्लिक्ट होने वाले डोमेन की सूची की समीक्षा करें।
अनुबंध को सावधानी से पढ़ें, फिर नियम और शर्तें स्वीकार करें, फिर इनकी जांच करें:
अपने Google Workspace डोमेन की ऑडिट रिपोर्ट देखें
अपने कस्टमर से संबंधित डोमेन देखें
अपने डोमेन पर मौजूद यूज़र खातों के बारे में जानकारी देखें।
'जारी रखें' चुनें, फिर 'पूर्ण' चुनें।
कुछ मामलों में शायद आप अपने डोमेन में साइन इन नहीं कर पाएँ। कुछ सामान्य कारण यहाँ दिए गए हैं :
उपयोग किए गए Google Workspace प्रशासक खाते को डोमेन जोड़ने की अनुमति नहीं है।
चरण 4 या 5 में खाते का यूज़र नाम या पासवर्ड गलत है।
आप ने या किसी अन्य Google Workspace प्रशासक ने डिफ़ॉल्ट विशेषताओं को संशोधित किया था।
चरण 2: फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का परीक्षण किसी एक Google Workspace यूज़र खाते से करें
महत्वपूर्ण : फ़ेडरेट प्रमाणीकरण परीक्षण आपके डिफ़ॉल्ट प्रबंधित Apple खाता फ़ॉर्मैट को बदल देता है।
निम्न कार्यों को पूरा करने के बाद आप फ़ेडरेट प्रमाणीकरण कनेक्शन का परीक्षण कर सकते हैं :
यूज़रनेम कॉन्फ़्लिक्ट की जाँच पूरी हुई।
प्रबंधित Apple खाता डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट अपडेट किया गया है।
Apple Business Manager को Google Workspace से सफलतापूर्वक लिंक करने के बाद आप किसी यूज़र खाते की भूमिका को किसी और भूमिका में बदल सकते हैं। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप किसी यूज़र खाते की भूमिका को स्टाफ़ की भूमिका में बदलना चाहें।
Apple Business Manager
में खाते से साइन इन करें।
अगर जिस उपयोगकर्ता नाम से आपने साइन इन किया है, वह मिल जाता है तो एक नई स्क्रीन इस बात का संकेत देती है कि आप किसी खाते के ज़रिए अपने डोमेन में साइन इन कर रहे हैं।
'जारी रखें' चुनें, फिर यूज़र का पासवर्ड दर्ज करें, फिर 'साइन इन करें' चुनें।
Apple Business Manager से साइन आउट करें।
नोट : यूज़र्स iCloud.com में तब तक साइन इन नहीं कर सकते, जब तक कि वे पहले किसी अन्य Apple डिवाइस पर अपने प्रबंधित Apple खाते से साइन इन नहीं कर लेते।
कुछ मामलों में शायद आप अपने डोमेन में साइन इन नहीं कर पाएँ। कुछ सामान्य कारण यहाँ दिए गए हैं :
फ़ेडरेट करने के लिए आपके द्वारा चुने गए डोमेन का यूज़रनेम या पासवर्ड ग़लत है।
यह खाता फ़ेडरेट करने के लिए आपके द्वारा चुने गए डोमेन में नहीं है।
चरण 3: फ़ेडरेट प्रमाणीकरण चालू करें
यदि आप Google Workspace को Apple Business Manager के साथ सिंक करने वाले हैं, तो सिंक करने से पहले आपको फ़ेडरेट प्रमाणीकरण चालू करना होगा।
Apple Business Manager
में, उस यूज़र के साथ साइन इन करें, जिसकी भूमिका प्रशासक या लोग प्रबंधक की है।
साइडबार में सबसे नीचे अपना नाम चुनें, 'प्राथमिकताएँ'
चुनें, फिर प्रबंधित Apple खाते
चुनें।
डोमेन सेक्शन में, जिस डोमेन को आप फ़ेडरेट करना चाहते हैं उस डोमेन के आगे “प्रबंधित करें“ को चुनें, फिर “Google Workspace से साइन इन चालू करें” को चुनें।
“Google Workspace से साइन इन करें” को चालू करें।
यदि आवश्यक हो, तो अब आप यूज़र खातों को Apple Business Manager से सिंक कर सकते हैं। Google Workspace के यूज़र खातों कों सिंक करना देखें।