
Apple Business Manager में प्रबंधित Apple खातों के बारे में जानकारी
ओवरव्यू
प्रबंधित Apple खाते बहुत कुछ Apple खातों की तरह काम करते हैं लेकिन उन्हें विशिष्ट रूप से किसी संगठन के लिए डिज़ाइन किया जाता है, वे ही उनके मालिक होते हैं और वे ही उनका प्रबंधन करते हैं, जिससे प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों की उत्पादकता बढ़ाने और यूज़र्स को ऐसी सेवाएँ उपलब्ध कराने में मदद मिलती है जो उनके लिए ज़रूरी हो सकती हैं। ये खाते उन (अप्रबंधित) व्यक्तिगत Apple खातों से अलग होते हैं जिन्हें यूज़र खुद के लिए बनाते हैं। इससे संगठनात्मक डेटा को त्वरित प्रबंधन नियंत्रणों के माध्यम से व्यक्तिगत डेटा से अलग करने में सहायता मिलती है।
इसमें भूमिका आधारित व्यवस्थापन तथा—कुछ उदाहरणों में—पासवर्ड रीसेट करना भी शामिल है। वे iCloud का एक्सेस और iWork, नोट्स तथा रिमाइंडर के साथ सहयोग भी उपलब्ध कराते हैं।
आखिर में, Apple Business Manager संगठनों के लिए बड़े पैमाने पर इन खातों को बनाना और प्रबंधित करना आसान बनाता है। क्योंकि Apple Business Manager आपके मौजूदा परिवेश के साथ एकीकृत हो जाता है, इसलिए आप यूज़र के मौजूदा संगठन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके उन्हें प्रबंधित Apple खाते उपलब्ध करा सकते हैं—उदाहरण के लिए, Google Workspace, Microsoft Entra ID या आपका पहचान प्रदाता (IdP). इसके बाद आप अपने यूज़र खाते सिंक कर सकते हैं।
प्रबंधित Apple खाते किस तरह बनाए जाते हैं
आगे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके किसी भी डोमेन के लिए प्रबंधित Apple खाते बनाए जा सकते हैं:
मैनुअली खाते बनाएँ
Google Workspace, Microsoft Entra ID या अपने पहचान प्रदाता (IdP) के साथ फ़ेडरेट प्रमाणीकरण को कॉन्फ़िगर और सक्षम करें
फ़ेडरेट प्रमाणीकरण का परिचय देखें।
Google Workspace से सिंक करें
Microsoft Entra ID के साथ Open ID Connect (OIDC) का इस्तेमाल करके सिंक करना
IdP के साथ क्रॉस-डोमेन आइडेंटिटी मैनेजमेंट (SCIM) के लिए Open ID Connect (OIDC) या System का इस्तेमाल करके सिंक करें
महत्वपूर्ण : ध्यान रखें कि हर “प्रबंधित Apple खाता” विशिष्ट होना चाहिए। यह उन अन्य Apple खातों जैसा भी नहीं हो सकता है, जो शायद दूसरे यूज़र्स के पास पहले से हो सकते हैं।
प्रबंधित Apple खातों का उपयोग कैसे किया जाता है
अप्रबंधित (व्यक्तिगत) Apple खातों की तरह, प्रबंधित Apple खातों का उपयोग समर्पित या शेयर किए गए Apple डिवाइस पर साइन इन करने और विशिष्ट Apple सेवाएँ—जिनमें शेयर किया जाने वाला iPad, iCloud शामिल हैं, को एक्सेस करने और iWork, नोट्स व रिमाइंडर के साथ सहयोग करने के लिए किया जा सकता है।
प्रबंधित Apple खातों को एक विशिष्ट भूमिका भी असाइन की जा सकती है। ये भूमिकाएँ निर्धारित करती हैं कि यूज़र्स Apple Business Manager में कौन-से कार्य कर सकते हैं।
प्रशासक की भूमिका वाले किसी भी यूज़र या किसी भी प्रबंधक के रूप में, आप प्रबंधित Apple खातों का इस्तेमाल दो मुख्य तरीक़ों से—यूज़र खातों और भूमिकाओं के साथ कर सकते हैं।
खाते: प्रशासक की भूमिका वाले यूज़र्स, यूज़र खातों को प्रबंधित करने के लिए कई तरह के कार्य पूरे कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप यूज़र्स को भूमिकाएँ असाइन कर सकते हैं या डिवाइस असाइन कर सकते हैं।
भूमिकाएँ: भूमिकाओं से यह निर्धारित करने में मदद मिलती है कि यूज़र के पास किस चीज़ का एक्सेस है।
ज़्यादा जानकारी के लिए, भूमिकाओं और विशेषाधिकारों का परिचय देखें।
प्रबंधित Managed Apple खातों के साथ एक्सेस
प्रबंधित Apple खातों के पास Apple की तकनीकों, ऐप्स और सेवाओं का ऐक्सेस होता है। गोपनीयता कारणों से, प्रबंधित Apple खातों से विशिष्ट ऐप्स और सेवाओं के ऐक्सेस पर प्रतिबंध होता है। ऐक्सेस योग्य ऐप्स और सेवाओं की सूची के लिए यहाँ देखें :
डिलीट किए गए व्यक्तिगत Apple खाते
यदि कोई अप्रबंधित (व्यक्तिगत) Apple खाता डिलीट करने की औपचारिक प्रक्रिया से गुजरता है, तो उसे फिर से नहीं बनाया जा सकता है और न ही उसे छह वर्षों तक प्रबंधित Apple खाते के रूप में उपयोग किया जा सकता है, भले ही संगठन ने डोमेन को सत्यापित और कैप्चर कर लिया हो। ज़्यादा जानकारी के लिए, Apple सहायता लेख अपना Apple खाता कैसे डिलीट करें देखें।
प्रबंधित Apple खाता पासवर्ड रीसेट
इस पर निर्भर करते हुए कि प्रबंधित Apple खाते किस तरह बनाए जाते हैं, पासवर्ड रीसेट Apple Business Manager में या—अगर किसी पहचान प्रदाता (IdP) से कनेक्ट हों—तो IdP के ज़रिए पूरे किए जा सकते हैं।
अगर रीसेट Apple Business Manager के ज़रिए किया जाता है:
प्रबंधित Apple खाता के यूज़र अगर 10 से अधिक बार ग़लत पासवर्ड दर्ज कर देते हैं या Apple को उनके खाते में किसी भी धोखाधड़ी वाली ऐक्टिविटी का संदेह होता है, तो वे अपने ही खाते से लॉक आउट हो सकते हैं। अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए, यूज़र को प्रशासक या लोग प्रबंधक की भूमिका वाले किसी भी उपयोगकर्ता से संपर्क करना होगा। जिन यूज़र्स को संदिग्ध धोखाधड़ी गतिविधियों के कारण लॉक किया गया है, उनके लिए एक Apple Business Manager यूज़र जिसके पास प्रशासक की भूमिका है, उसको खाता अनलॉक कराने के लिए Apple से संपर्क करना होगा। उस समय, यूज़र का पासवर्ड प्रशासक की भूमिका वाले यूज़र द्वारा रीसेट किया जा सकता है।