
Mac पर मौसम नक़्शा देखें
वर्षण, तापमान, वायु गुणवत्ता और पवन का विवरण देखने के लिए आप अपने स्थान के मौसम नक़्शे का उपयोग कर सकते हैं।
मौसम नक़्शे को विस्तारित करें या समेटें
अपने Mac पर मौसम ऐप
पर जाएँ।
किसी स्थान के मौसम नक़्शे को विस्तारित करने के लिए उस पर क्लिक करें।
नोट : दिखाए जाने वाले मौसम नक़्शे का प्रकार चुने गए स्थान की मौसम स्थितियों के आधार पर बदल सकता है। एक विशिष्ट मौसम नक़्शा देखने के लिए नीचे मौसम के नक़्शों को एक्सप्लोर करें देखें।
नक़्शे को संक्षिप्त करने के लिए
पर क्लिक करें।
मौसम के नक़्शों को एक्सप्लोर करें
अपने Mac पर मौसम ऐप
पर जाएँ।
किसी स्थान के मौसम नक़्शे को विस्तारित करने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई काम करें :
तापमान, वर्षण, वायु गुणवत्ता और पवन के नक़्शों के बीच स्विच करें :
पर क्लिक करें, फिर कोई नक़्शा चुनें।
नक़्शे को पैन करें : नक़्शे को पैन करने के लिए उसे किसी भी दिशा में ड्रैग करें। आप दो उँगलियों (ट्रैकपैड पर) या एक उँगली (माउस पर) से किसी भी दिशा में स्वाइप कर सकते हैं।
ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें : ज़ूम इन या आउट करने के लिए
या
पर क्लिक करें। या ट्रैकपैड पर, दो उँगलियों से पिंच करें।
अपना वर्तमान स्थान देखें : ऊपरी दाएँ कोने में
पर क्लिक करें।
किसी स्थान की मौसम स्थितियाँ देखें : स्थान के पिन पर क्लिक करें या नए स्थान पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “[स्थान] देखें” चुनें।
अपनी सूची में स्थान सहेजें : एक नए स्थान पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “[स्थान] जोड़ें” चुनें।
वर्षण नक़्शे की पूर्वानुमान रेंज बदलें : पूर्वानुमान पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर विकल्प चुनें। (सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है।)

“नक़्शा” में कोई स्थान खोलें
अपने Mac पर मौसम ऐप
पर जाएँ।
किसी स्थान के मौसम नक़्शे को विस्तारित करने के लिए उस पर क्लिक करें।
स्थान के पिन पर क्लिक करें, फिर “नक़्शा में खोलें” पर क्लिक करें।