Mac पर मौसम नक़्शा देखें
तापमान, वर्षण और वायु गुणवत्ता का विवरण देखने के लिए आप अपने स्थान के मौसम नक़्शे का उपयोग कर सकते हैं।
मौसम नक़्शा दिखाएँ
अपने Mac पर मौसम ऐप में किसी स्थान के मौसम नक़्शे का विस्तार करने के लिए उस पर क्लिक करें।
नोट : दिखाए जाने वाले मौसम नक़्शे का प्रकार चुने गए स्थान की मौसम स्थितियों के आधार पर बदल सकता है।
तापमान, वर्षण और वायु गुणवत्ता का नक़्शा देखने के लिए उनके बीच स्विच करने हेतु ओवरले बटन पर क्लिक करें।
नक़्शे को समेटने के लिए, “बंद करें” बटन पर क्लिक करें।
मौसम नक़्शे का उपयोग करें
अपने Mac पर मौसम ऐप में किसी स्थान के मौसम नक़्शे का विस्तार करने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
नक़्शे को पैन करें : नक़्शे को पैन करने के लिए उसे किसी भी दिशा में ड्रैग करें। आप ट्रैकपैड पर किसी भी दिशा में दो उँगलियों से स्वाइप भी कर सकते हैं।
ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें : ज़ूम इन या ज़ूम आउट करने के लिए “धन का चिह्न” बटन या “ऋण का चिह्न” बटन पर क्लिक करें। आप ट्रैकपैड पर दो उँगलियों से पिंच भी कर सकते हैं।
अपना वर्तमान स्थान देखें : ऊपरी-दाएँ कोने में वर्तमान स्थान बटन पर क्लिक करें।
किसी स्थान की मौसम स्थितियाँ देखें : स्थान के पिन पर क्लिक करें या नए स्थान पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “[स्थान] देखें” चुनें।
अपनी मौसम सूची में कोई स्थान सहेजें : किसी स्थान के पिन पर क्लिक करें या एक नए स्थान पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “[स्थान] जोड़ें” चुनें।
वर्षण नक़्शे की पूर्वानुमान रेंज बदलें : पूर्वानुमान पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर विकल्प चुनें। (सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है।)
“नक़्शा” में कोई स्थान खोलें
अपने Mac पर मौसम ऐप में किसी स्थान के मौसम नक़्शे का विस्तार करने के लिए उस पर क्लिक करें।
नक़्शे पर मौजूद किसी भी स्थान पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “[स्थान] देखें” चुनें।
अपने स्थान की मौसम स्थितियों और अपडेट का आसानी से ट्रैक रखने के लिए आप अपने Mac पर सूचना केंद्र में मौसम विजेट जोड़ सकते हैं।