Mac पर VoiceOver में विराम चिह्न को कस्टमाइज़ करें
जब VoiceOver टेक्स्ट पढ़ता है, तो आप जितने विराम चिह्न सुनते हैं, उन्हें बदल सकते हैं और उन्हें कस्टमाइज़ कर सकते हैं जिन्हें आप सुनते हैं। उदाहरण के लिए, आप VoiceOver को “स्टार” के बदले “ऐस्टेरिस्क” पढ़ने के लिए बदल सकते हैं।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है। VoiceOver संशोधक का उपयोग करें देखें।
आप जितने विराम चिह्न सुनना चाहते हैं, उसके अनुसार बदलाव करें
VoiceOver यूटिलिटी खोलें (VoiceOver चालू होने पर VO-Fn-F8 दबाएँ), शब्द अतिरेक श्रेणी पर क्लिक करें, फिर टेक्स्ट पर क्लिक करें।
विराम चिह्न पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर चुनें कि आप कितने विराम चिह्न सुनना चाहते हैं या एक कस्टम विराम चिह्न समूह बनाएँ।
सभी : स्पेस को छोड़कर सभी विशेष चिह्न और विराम चिह्न सुनें। VoiceOver इस प्रकार का कथन पढ़ता है : “वह मुड़ी और रुकी कॉमा फिर दुबारा चलना शुरू की अवधि।”
कुछ : कीबोर्ड चिह्न और अनेक गणितीय चिह्न सुनें जैसे + (जोड़ का चिह्न)।
कुछ नहीं : कॉमा और अवधियों के लिए पॉज़ के साथ टेक्स्ट को उसी तरह सुनें जैसा आप आमतौर पर पढ़ते हैं।
कस्टमाइज़ करें : आवश्यकता के अनुसार उपयोग करने के लिए कस्टम विराम चिह्न समूह बनाएँ। उदाहरण के लिए, यदि आप ईमेल टाइप करने के दौरान प्रश्नवाचक और विस्मयादिबोधक चिह्न नहीं सुनना चाहते हैं, लेकिन प्रोग्रामिंग कोड टाइप करने के दौरान सुनना चाहते हैं, तो आप कस्टम विराम चिह्न समूह बना सकते हैं ताकि जब आप कोड टाइप करें तो उनका उपयोग कर सकें।
एक कस्टम विराम चिह्न समूह बनाएँ
VoiceOver यूटिलिटी खोलें (VoiceOver चालू होने पर VO-Fn-F8 दबाएँ), शब्द अतिरेक श्रेणी पर क्लिक करें, फिर टेक्स्ट पर क्लिक करें।
विराम चिह्न के पॉप-अप मेनू में, कस्टमाइज़ पर क्लिक करें।
किसी विराम चिह्न समूह को जोड़ने के लिए समूहों की सूची के नीचे मौजूद जोड़ें बटन पर क्लिक करें, फिर अपने कस्टम समूह का आधार बनाने के लिए उन्हें सभी, कुछ या कुछ नहीं पर चुनें।
आपके कस्टम समूह सभी, कुछ या कुछ नहीं से विराम चिह्न की एंट्रीयाँ वंशानुक्रम से प्राप्त करती हैं और शामिल करती है।
अपने कस्टम समूह के लिए एक नाम टाइप करें।
यदि आपका मन बदल जाता है और वह समूह हटाना चाहते हैं जो आपने बनाया है, तो उसे समूहों की सूची में चुनें, फिर विराम चिह्न समूह हटाने के लिए हटाएँ बटन पर क्लिक करें।
वंशानुक्रम एंट्री के नीचे, अपने कस्टम समूह में विराम चिह्न एंट्री जोड़ने के लिए जोड़ें बटन पर क्लिक करें, फिर नई एंट्री के लिए नीचे दिए गए आइटम निर्दिष्ट करें :
एक विराम चिह्न संकेत : फ़ील्ड पर डबल-क्लिक करें, फिर संकेत टाइप करें। उदाहरण के लिए, यदि आप VoiceOver का ऐस्टेरिस्क पढ़ने का तरीक़ा बदलना चाहते हैं, तो * (ऐस्टेरिस्क) संकेत टाइप करें।
कोई क्रिया : क्रिया पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर नज़रअंदाज़ करें, बदलें या हटाएँ चुनें। उदाहरण के लिए, यदि आप चाहते हैं कि VoiceOver “स्टार” के बदले “ऐस्टेरिस्क” पढ़े, तो बदलें चुनें।
नुस्ख़ा : VoiceOver में आप जो भाषा और आवाज़ का उपयोग कर रहे हैं उसके आधार पर, आप जिन विराम चिह्नों को नज़रअंदाज़ करना चाहते हैं VoiceOver उन्हें फिर भी पढ़ सकता है। यदि यह कठिन है, तो इसे हटाने के लिए क्रिया बदलें।
एक प्रतिस्थापन : फ़ील्ड पर डबल-क्लिक करें, फिर वह टाइप करें जिसे आप VoiceOver से पढ़वाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप चाहते हैं कि VoiceOver “स्टार” के बदले “ऐस्टेरिस्क” पढ़े, तो “स्टार” दर्ज करें।
यदि आपका मन बदल जाता है और आप अपने द्वारा बनाई गई एंट्री हटाना चाहते हैं, तो उसे कस्टम एंट्री की सूची से चुनें, फिर विराम चिह्न एंट्री हटाने के लिए “हटाएँ” बटन पर क्लिक करें।
जब आप तैयार हों, तो पूर्ण पर क्लिक करें।
किसी कस्टम विराम चिह्न समूह का उपयोग करें
आप विराम चिह्न के मानक स्तर—सभी, कुछ या कुछ नहीं—और आपके द्वारा बनाए गए कस्टम समूहों के बीच आसानी से आने-जाने के लिए शब्द अतिरेक रोटर का उपयोग कर सकते हैं।
VO-V दबाएँ।
बाईं ऐरो की या दाईं ऐरो की को तब तक दबाएँ जब तक आपको “विराम चिह्न” और वर्तमान सेटिंग न सुनाई दे।
अप ऐरो या डाउन ऐरो की दबाएँ जब तक कि आप उस कस्टम विराम चिह्न समूह का नाम न सुन लें जो आप चाहते हैं, फिर उसे चुनने के लिए स्पेस बार दबाएँ।
शब्द अतिरेक रोटर बंद करने के लिए, एस्केप की या Fn-टैब दबाएँ।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)