Mac पर सूचना में नेविगेट करने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
सूचनाएँ, स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में दिखाई देती हैं। इसके आधार पर कि आप सूचना सेटिंग्ज़ में कौन-से विकल्प सेट करते हैं, आपको सूचना बैनर या अलर्ट प्राप्त होते हैं।
बैनर स्क्रीन पर केवल कुछ समय के लिए दिखाई देते हैं। जब आपको बैनर मिलता है, तो VoiceOver ऐप का नाम लेता है (जैसे Mail) और संक्षिप्त वर्णन बोलता है (जैसे आपका नाम और ईमेल की विषय पंक्ति), लेकिन VoiceOver कर्सर सूचना पर मूव नहीं होता है।
अलर्ट तब तक स्क्रीन पर रहते हैं जब तक आप कोई कार्रवाई नहीं करते। जब आपको अलर्ट मिलता है, तो VoiceOver, सूचना अलर्ट कहता है जबकि VoiceOver कर्सर सूचना पर ऑटोमैटिकली मूव होता है; कर्सर तब तक वहाँ रहता है जब तक आप कोई कार्रवाई नहीं करते हैं या कहीं और नैविगेट नहीं करते हैं।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है। VoiceOver संशोधक का उपयोग करें देखें।
सूचना केंद्र के VoiceOver सूचना मेनू से सूचनाएँ खोलें
VoiceOver सूचना मेनू उन सूचनाओं को सूचीबद्ध करता है जो वर्तमान में स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही हैं।
VoiceOver सूचना मेनू खोलने लिए, VO-N दबाएँ।
सूचनाओं की सूची में नैविगेट करने के लिए, VO-डाउन ऐरो या अप ऐरो दबाएँ।
जब आप वह सूचना सुनते हैं जिसे खोलना चाहते हैं, तो VO-स्पेस बार दबाएँ।
सूचना में नैविगेट करें
जब VoiceOver कर्सर में सूचना होती है, तो VoiceOver “स्नूज़ करें”, “जवाब दें” या “बंद करें” जैसी उपलब्ध क्रियाओं की घोषणा करता है जिन्हें आप पूरा कर सकते हैं।
किसी सूचना का क्रिया मेनू खोलने के लिए, VO-कमांड-स्पेस बार दबाएँ।
VO-डाउन ऐरो या VO-अप ऐरो दबाकर क्रियाओं की सूची में जब तक अपनी मनचाही क्रिया सुनाई न दे तब तक नैविगेट करें।
कोई क्रिया चुनने के लिए, VO-स्पेस बार दबाएँ।
आप जो सूचनाएँ सूचना केंद्र में नहीं देख पाए, उन्हें देख सकते हैं। सूचना केंद्र खोलने के लिए, VO-O दबाएँ।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)