Mac पर VoiceOver ब्रेल पैनल का उपयोग करें
ब्रेल पैनल, रीफ़्रेश करने योग्य किसी ब्रेल डिस्प्ले कोसिम्यूलेट करता है और ब्रेल का भाषा अनुवाद शामिल करता है।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है। VoiceOver संशोधक का उपयोग करें देखें।
पैनल दिखाएँ या छिपाएँ
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
VoiceOver यूटिलिटी खोलें (VoiceOver चालू होने पर VO-F8 दबाएँ), विज़ुअल श्रेणी पर क्लिक करें, पैनल और मेनू पर क्लिक करें, फिर “ब्रेल पैनल दिखाएँ” पॉप-अप मेनू से कोई विकल्प चुनें।
ऑटोमैटिक, डिफ़ॉल्ट रूप से सेट है और जब भी आप रीफ़्रेश करने योग्य किसी ब्रेल डिस्प्ले को अपने Mac पर देखते हैं तब पैनल को दिखाता है।
पैनल को दिखाने या छिपाने के लिए VO-कमांड-F9 दबाएँ।
यह कमांड VoiceOver यूटिलिटी में सेटिंग को चालू या बंद पर बदलती है। यदि आप चाहते हैं कि पैनल तब दिखाई दे जब आप डिस्प्ले से कनेक्ट हों तो VoiceOver यूटिलिटी में वह सेटिंग पुनः चुनें।
ब्रेल पैनल को दिखाने या छिपाने के लिए, कैप्शन पैनल और VoiceOver कर्सर, VO-कमांड-F11 दबाएँ।
ब्रेल पैनल वह दिखाता है जो स्क्रीन पर होता है तब भी जब आपने बोली को म्यूट कर दिया हो।