Mac पर VoiceOver कमांड और जेस्चर
VoiceOver नेविगेशन से लेकर खोजने तक के लिए, अनेक क्रियाएँ करने हेतु कमांड और जेस्चर प्रदान करता है।
सामान्य कमांड: VoiceOver को चालू या बंद करें, VO संशोधक को लॉक करें, VoiceOver यूटिलिटी खोलें, बोली के गति और वॉल्यूम को बदलें, बोले हुए विवरण की मात्रा को ऐडजस्ट करें, और संकेत तथा सहायता प्रपात करें।
ओरिएंटेशन कमांड: खुले ऐप्स और विंडो के सारांश सुनें; VoiceOver कर्सर, माउस पॉइंटर, और कीबोर्ड फोकस कहाँ स्थित है ढूँढें; विंडो कॉन्टेंट इत्यादि पढ़ें।
नेविगेशन कमांड: विंडो में आइटम पर मूव करें, डेस्कटॉप या मेनू बार पर मूव करें, एक विंडो के सभी एलीमेंट को सूचीबद्ध करें और कर्सर ट्रैकिंग को नियंत्रित करें।
वेब कमांड: वेब आइटम (जैसे कि फ़्रेम और वेब स्पॉट) पर मूव करें, वेब पृष्ठ की सांख्यिकी सुनें, और यह बदलें कि आप तालिकाओं के साथ कैसे इंटरऐक्ट करते हैं।
टेक्स्ट कमांड: एक दस्तावेज़ के टेक्स्ट को पढ़ें और संपादित करें और अस्थाई रूप से स्क्रीन पर टेक्स्ट पढ़ने के तरीक़े को बदलें।
खोजें कमांड: जैसे बोल्ड या इटैलिक, ग्राफिक्स, कंट्रोल, और अन्य आइटम के लिए टेक्स्ट ऐट्रब्यूट खोजें।
इन्टरैक्शन कमांड: नियंत्रणों के साथ इंटरऐक्ट करें, तालिकाओं में कार्य करें, और विंडो और ऑब्जेक्ट को मूव करें या उनका आकार बदलें।
VoiceOver मानक जेस्चर: VoiceOver जेस्चर और ट्रैकपैड का उपयोग करते हुए स्क्रीन पर आइटम के साथ नेविगेट और इंटरैक्ट करें। ट्रैकपैड कमांडर चालू होना चाहिए।
जब आपके Mac पर वॉइस नियंत्रण सक्षम होता है, तो कुछ VoiceOver कमांड पूरे करने के लिए अपने कीबोर्ड के बजाए अपनी आवाज़ का उपयोग कर सकते हैं। वॉइस नियंत्रण के साथ VoiceOver का उपयोग करें देखें।