
Mac के टर्मिनल में macOS ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर का उपयोग करें
टर्मिनल विंडो में प्रदर्शित टेक्स्ट बोलने के लिए आप VoiceOver का उपयोग कर सकते हैं।
इससे पहले कि आप VoiceOver का उपयोग करें, आपको इसे ऐक्सेसिबिलिटी सेटिंग्ज़ में चालू करना होगा।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटीपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
दाईं ओर VoiceOver पर क्लिक करें, फिर VoiceOver चालू करें।
यहाँ टर्मिनल के साथ VoiceOver का उपयोग करने के कुछ तरीक़े दिए गए हैं :
VoiceOver को नियंत्रित करने और VoiceOver कर्सर को मूव करने के लिए जब आप ऐरो कीज़ या अन्य कीज़ को दबाते हैं, तब कंट्रोल और ऑप्शन कीज़ को दबाए रखें। आप VoiceOver कर्सर दिखा या छिपा सकते हैं। इसे दिखाने से आपके साथ काम करने वाले अन्य लोगों को आपके साथ अधिक सहयोगात्मक रूप से काम करने की सुविधा मिलती है।
आपका कीबोर्ड और माउस VoiceOver कर्सर के साथ कई तरीक़ों से काम करते हैं। आप कर्सर को इस प्रकार से कॉन्फ़िगर कर सकते हैं ताकि वे एक ही समय में विभिन्न ऐप्स में एक दूसरे का अनुपालन कर सकें या उन्हें अलग-अलग उपयोग कर सकें।
आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार VoiceOver कस्टमाइज़ कर सकते हैं। VoiceOver ऑन रहते हुए, VoiceOver यूटिलिटी विंडो खोलने के लिए कंट्रोल-ऑप्शन-F8 दबाएँ, फिर मनचाहा सेटिंग्ज़ चुनें।