
Mac पर टर्मिनल खोलें या बाहर निकलें
टर्मिनल macOS में कमांड-लाइन इंटरफ़ेस प्रदान करता है। टर्मिनल में प्रत्येक विंडो शेल प्रक्रिया का एक दृष्टांत प्रस्तुत करता है। विंडो में एक संकेत होता है जो दर्शाता है कि आप कमांड दर्ज कर सकते हैं। आप जो संकेत देखते हैं वह आपके टर्मिनल और शेल सेटिंग्ज़ पर निर्भर करता है, लेकिन इसमें अक्सर उस होस्ट का नाम शामिल होता है जिसमें आप लॉग इन हैं, आपका वर्तमान कार्यकारी फ़ोल्डर, आपका यूज़र नाम और संकेत चिह्न शामिल होता है। उदाहरण के लिए, यदि यूज़र नाम माइकल डिफ़ॉल्ट zsh शेल का उपयोग कर रहा है, तो संकेत इस प्रकार दिखाई देता है :
michael@MacBook-Pro ~ %
यह दर्शाता है कि यूज़र नाम माइकल MacBook-Pro नामक कंप्यूटर में लॉगइन है और वर्तमान फ़ोल्डर उसका होम फ़ोल्डर है, जो टिल्ड (~) द्वारा दिखाया जाता है।
टर्मिनल खोलें
अपने Mac निम्नांकित में से एक करें :
Dock में Launchpad आइकॉन
पर क्लिक करें, खोज फ़ील्ड में टर्मिनल टाइप करें, तब टर्मिनल पर क्लिक करें।
Finder
में, /ऐप्लिकेशन/यूटिलिटीज फ़ोल्डर खोलें, फिर टर्मिनल पर डबल-क्लिक करें।
टर्मिनल विंडो खोलने पर, आप कमांड निष्पादित करना और टूल चलाना जैसे कार्य कर सकते हैं।
टर्मिनल छोड़ें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
टर्मिनल > टर्मिनल छोड़ें चुनें।
शेल सेशन छोड़ें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
शेल प्रक्रिया चलाने वाली उस विंडो में जिससे आप बाहर निकलना चाहते हैं,
बाहर निकलें
टाइप करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
इससे यह सुनिश्चित होता है कि शेल में सक्रिय रूप से रन कर रहे कमांड बंद हो जाते हैं। यदि अब भी कुछ प्रगति में है, तो डायलॉग प्रदर्शित होता है।
यदि आप शेल एक्ज़िट व्यवहार बदलना चाहते है, तो प्रोफ़ाइल शेल सेटिंग्ज़ बदलें देखें।