इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर टर्मिनल में टाइपिंग एरर सुधारें
यदि आप टर्मिनल कमांड दर्ज करने के दौरान कोई ग़लती करते हैं, तो आप कमांड रन करने के लिए रिटर्न या एंटर-की दबाने से पहले इसे सुधार सकते हैं।
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप पर जाएँ।
मौजूदा कमांड लाइन को संपादित करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
कर्सर को एक बार में एक वर्ण तक आगे मूव करें : लेफ़्ट ऐरो-की या राइट ऐरो-की दबाएँ।
कर्सर पोजिशन पर कैरेक्टर डालें : उन्हें टाइप करें।
अवांछित कैरेक्टरों को मिटाएँ : डिलीट-की का इस्तेमाल करें या कंट्रोल-H दबाएँ, और तब नए कैरेक्टरों को टाइप करें।
रेखा को मिटाएँ : कंट्रोल-U दबाएँ।
कर्सर पोजिशन से लाइन के अंत तक मिटाएँ : कंट्रोल-K दबाएँ।
मौजूदा कमांड के भीतर कर्सर को फिर से पोजिशन करें : कर्सर को फिर से पोज़िशन पर लाने के लिए माउस या ट्रैकपैड का इस्तेमाल करते समय विकल्प-की को दबाएँ रखें।