इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac के टर्मिनल में सर्वर से कनेक्ट करें
टर्मिनल के साथ आप ssh, sftp, ftp, telnet, या स्वयं परिभाषित प्रोटोकॉल सहित अनेक प्रोटोकॉल की मदद से रिमोट सर्वर से कनेक्शन कर सकते हैं।
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप पर जाएँ।
शेल > नया रिमोट कनेक्शन चुनें।
सर्वर सूची में प्रोटोकॉल चुनें।
सर्वर सूची शेयर सर्वर चुनें।
यूज़र फ़ील्ड में, यूज़र नाम दर्ज करें, फिर कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
यदि आपको सर्वर का IP पता मालूम है, तो आप इसे सीधे विंडो के नीचे स्थित पता फ़ील्ड में दर्ज कर सकते हैं।