Mac के टर्मिनल प्रोफ़ाइल को इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करें
यदि आप कंप्यूटर के बीच टर्मिनल प्रोफ़ाइल को हस्तांतरित करना चाहते हैं, तो आप उन्हें इंपोर्ट व एक्सपोर्ट कर सकते हैं। निर्यातित फ़ाइल .terminal एक्सटेंशन के साथ समाप्त होती है।
प्रोफ़ाइल इंपोर्ट करें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप पर जाएँ।
टर्मिनल > सेटिंग्ज़ चुनें, और फिर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
पर क्लिक करें, इंपोर्ट करें चुनें, प्रोफ़ाइल युक्त फ़ाइल चुनें, फिर खोलें पर क्लिक करें।
प्रोफ़ाइल वाली फ़ाइल को Finder से प्रोफ़ाइल सूची में ड्रैग करें।
प्रोफ़ाइल निर्यात करें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप पर जाएँ।
टर्मिनल > सेटिंग्ज़ चुनें, और फिर प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
इनमें में से कोई एक कार्य करें :
वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसे आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, पर क्लिक करें, एक्सपोर्ट करें चुनें, फ़ाइल के लिए कोई नाम दर्ज करें, फिर सहेजें पर क्लिक करें।
प्रोफ़ाइल सूची से Finder पर कोई प्रोफ़ाइल ड्रैग करें।