
Mac के टर्मिनल का इस्तेमाल कर कंप्यूटर रीस्टार्ट करें
किसी कंप्यूटर को टर्मिनल का उपयोग करके अभी या किसी विशेष समय पर रीस्टार्ट करने के लिए, आप शटडाउन
कमांड या सिस्टम सेटअप
कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं। निम्नांकित उदाहरण इन कमांड के इस्तेमाल के कुछ तरीक़े दिखाते हैं, पर उनके बारे में पूरी जानकारी के लिए, देखें शटडाउन कमांड मैन पेज और सिस्टम सेटअप कमांड मैन पेज।
नुस्ख़ा : Apple मेनू
लोकल कंप्यूटर पुनर्प्रारंभ करें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित कमांड दर्ज करें :
% sudo shutdown -r now
रिमोट कंप्यूटर तत्काल पुनर्प्रारंभ करें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित कमांड दर्ज करें :
% ssh -l admincomputer
% sudo shutdown -r now
रिमोट कंप्यूटर पर admin के स्थान पर यूज़र खाता का संक्षिप्त नाम डालें।
computer के स्थान पर रिमोट कंप्यूटर का IP पता या होस्टनेम डालें।
रिमोट कंप्यूटर किसी विशिष्ट समय पर पुनर्प्रारंभ करें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित कमांड दर्ज करें :
% ssh -l admin computer
% sudo shutdown -r hhmm
रिमोट कंप्यूटर पर admin के स्थान पर यूज़र खाता का संक्षिप्त नाम डालें।
computer के स्थान पर रिमोट कंप्यूटर का IP पता या होस्टनेम डालें।
Hhmm के स्थान पर घंटा या मिनट डालें जब आप रिमोट कंप्यूटर पुनर्प्रारंभ करना चाहते हैं।
बिजली कटने पर ऑटोमैटिक पुनर्प्रारंभ करें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
निम्नलिखित कमांड दर्ज करें :
% sudo systemsetup -setwaitforstartupafterpowerfailure seconds
बिजली कटने के बाद कंप्यूटर पुनर्प्रारंभ होने से पहले seconds के स्थान पर सेकंड की संख्या डालें। यह मान 0 (शून्य) या 30 का गुणक होना चाहिए।
नोट : बिजली कटने के बाद Mac को चालू करने के लिए आप एनर्जी सेवर सेटिंग्ज़ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।