
Mac के टर्मिनल मेंविंडो समूहों का उपयोग करें
यदि आपके पास टर्मिनल समूह की ऐसी व्यवस्था है जिसका उपयोग आप नियमित रूप से करते हैं, तो आप विंडो समूह के रूप में उसे सहेज सकते हैं जिससे हर बार टर्मिनल खोलने पर वह ऑटोमैटिक खुलता है।
विंडो समूह बनाएँ
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
उन विंडो को सेट अप कर व्यवस्थित करें, जिन्हें आप समूह में रखना चाहते हैं।
विंडो वहाँ रखें जहाँ आप चाहते हैं, फिर प्रत्येक को वांछित सेटिंग्ज़ और टैब के साथ कॉन्फ़िगर करें। ये सेटिंग्ज़ समूह के साथ सहेजे जाते हैं।
विंडो > समूह के रूप में विंडो सहेजें चुनें।
विंडो समूह के लिए नाम दर्ज करें।
यदि आप विंडो समूह खोलने के दौरान उन रिमोट कनेक्शन और कमांड को ऑटोमैटिकली रीस्टोर करना चाहते हैं जिन्हें बिना पुष्टि के चलाना सुरक्षित माना जाता है, तो “सभी कमांड रीस्टोर करें” चुनें।
यदि आप इन सेटिंग्ज़ के साथ टर्मिनल खोलना चाहते हैं, तो “टर्मिनल आरंभ होने पर विंडो समूह का उपयोग करें” चुनें।
सहेजें पर क्लिक करें।
विंडो समूह खोलें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
विंडो > विंडो समूह खोलें > [समूह का नाम] चुनें।
विंडो समूह हटाएँ
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
टर्मिनल > सेटिंग्ज़ चुनें।
विंडो समूह पर क्लिक करें।
विंडो समूह चुनें, फिर
पर क्लिक करें।
विंडो समूह इंपोर्ट करें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
टर्मिनल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर विंडो समूह पर क्लिक करें।
इनमें में से कोई एक करें :
पर क्लिक करें, इंपोर्ट करें चुनें, विंडो समूह युक्त फ़ाइल चुनें, फिर खोलें पर क्लिक करें।
विंडो समूह वाली फ़ाइल को Finder से विंडो समूह सूची पर ड्रैग करें।
विंडो समूह का फाइल नाम .terminal एक्सटेंशन के साथ समाप्त होता है।
विंडो समूह का निर्यात करें
अपने Mac पर टर्मिनल ऐप
पर जाएँ।
टर्मिनल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर विंडो समूह पर क्लिक करें।
इनमें में से कोई एक करें :
वह विंडो समूह चुनें जिसे आप एक्सोर्ट करना चाहते हैं,
पर क्लिक करें, एक्सपोर्ट करें चुनें, फ़ाइल के लिए कोई नाम दर्ज करें, फिर सहेजें पर क्लिक करें।
उस विंडो समूह को ड्रैग करें जिसे आप विंडो समूह की सूची से Finder पर निर्यात करना चाहते हैं।
निर्यातित विंडो समूह का फ़ाइलनेम .terminal एक्सटेंशन के साथ समाप्त होता है।