Mac पर Safari में आपके अन्य डिवाइसों पर खुले वेबपृष्ठ देखें
आप अपने iPhone या iPod touch (iOS 11 या बाद के संस्करण), iPad और अपने अन्य Mac कंप्यूटर (macOS 10.12 या बाद के संस्करण) पर खुले वेबपृष्ठ देख सकते हैं। सुनिश्चित करें कि (आपके Mac पर) iCloud प्राथमिकता में और (आपके iPhone, iPad औऱ iPod touch पर) सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud में Safari चालू किया गया है।
किसी दूसरे डिवाइस पर खुला वेबपृष्ठ देखें
अपने Mac पर Safari ऐप में साइडबार में iCloud टैब पर क्लिक करें।
यदि साइडबार दिखाया नहीं गया है, तो टूलबार में साइडबार बटन पर क्लिक करें।
अपने अन्य डिवाइस की सूची पर स्क्रोल करें।
किसी वेबपृष्ठ को खोलने के लिए उस पर क्लिक करें।
निजी टैब और विंडो के वेबपृष्ठ नहीं दिखाए जाते हैं।
नुस्ख़ा : आप पृष्ठ के नाम का कुछ अंश स्मार्ट खोज फ़ील्ड में भी दर्ज कर सकते हैं, फिर खोज परिणामों के “टैब पर स्विच करें” सेक्शन के पृष्ठ पर क्लिक करें।
किसी दूसरे डिवाइस पर खुला कोई वेबपृष्ठ चुनें
अपने Mac पर Safari ऐप में साइडबार में iCloud टैब पर क्लिक करें।
यदि साइडबार दिखाया नहीं गया है, तो टूलबार में साइडबार बटन पर क्लिक करें।
अपने अन्य डिवाइस की सूची पर स्क्रोल करें।
डिवाइस के नीचे दिखाए गए वेबपृष्ठ पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “टैब बंद करें” चुनें।
एक से दूसरे डिवाइस पर किसी वेबपृष्ठ का हैंडऑफ़ दें
जब आपका iPhone, iPad या iPod touch आपके Mac के पास हो, तो (आपके Mac पर) Dock के अंत में Handoff आइकॉन पर, (होम बटन वाले अपने iPhone, iPad या iPod touch पर) लॉक स्क्रीन पर या (अपने iPhone X या बाद के संस्करण या iPad Pro पर) मल्टीटास्किंग दृश्य पर क्लिक या स्वाइप करें। आप एक डिवाइस पर जो वेबपृष्ठ देख रहे हैं, वह अन्य पर हैंड ऑफ़ कर दिया जाता है। देखें वहाँ से शुरू करें जहाँ आपने Handoff के साथ छोड़ा था।
आप Handoff का उपयोग गोपनीय विंडो को एक से दूसरे डिवाइस पर भेजने के लिए नहीं कर सकते हैं।