Mac पर Safari में प्रोफ़ाइल बनाएँ
अपने जीवन के प्रत्येक हिस्से के लिए एक प्रोफ़ाइल बनाकर अपनी व्यक्तिगत ब्राउज़िंग को अपने काम, स्कूल और अन्य ब्राउज़िंग से अलग रखें।
अपने Mac पर Safari ऐप में, चुनें Safari > प्राथमिकताएँ, और तब प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें।
यदि यह आपका पहला प्रोफ़ाइल है, तो “प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल शुरू करें” पर क्लिक करें।
प्रोफ़ाइल सूची के नीचे जोड़ें बटन पर क्लिक करें।
यदि यह आपका पहला प्रोफ़ाइल है, तो आप यह चरण स्किप कर सकते हैं।
इस प्रोफ़ाइल के लिए एक नाम दर्ज करें, फिर आइकॉन और रंग चुनें।
इस प्रोफ़ाइल में अपनी पसंदीदा वेबसाइटों के लिए बुकमार्क फ़ोल्डर चुनें।
प्रोफ़ाइल बनाएँ पर क्लिक करें।
जिन्हें आप इस प्रोफ़ाइल के साथ उपयोग करना चाहते हैं उन्हें चुनने के लिए एक्सटेंशन पर क्लिक करें।
यदि आप iCloud Keychain पर पासवर्ड संग्रहित करते हैं, तो पासवर्ड आपके द्वारा बनाई गई किसी भी प्रोफ़ाइल में उपलब्ध होते हैं।
नोट : आपके द्वारा बनाई गई किसी भी प्रोफ़ाइल के अलावा, आपके पास हमेशा एक व्यक्तिगत (डिफ़ॉल्ट) प्रोफ़ाइल होती है। आप अपनी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल का नाम, आइकॉन और रंग बदल सकते हैं।