Mac पर Safari में “टैब समूह” संपादित करें और कस्टमाइज़ करें
आप प्रत्येक टैब समूह में टैब शामिल करने के लिए उन्हें चुन सकते हैं, टैब को व्यवस्थित कर सकते हैं, प्रत्येक टैब समूह के आरंभ पृष्ठ के लिए एक विशिष्ट बैकग्राउंड चुनें और अपने सभी डिवाइस पर “टैब समूह” शेयर करें।
टैब समूह संपादित करें
अपने Mac के Safari ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
टैब समूह से टैब डिलीट करें : टैब समूह खोलें, पॉइंटर को टैब बार में टैब के ऊपर रखें, फिर टैब के बाईं ओर स्थित “बंद करें” बटन पर क्लिक करें।
टैब को टैब समूह में व्यवस्थित करें : टैब बार में टैब को दूसरे टैब से पहले या उसके बाद ड्रैग करें।
टैब समूहों को व्यवस्थित करें : साइडबार में टैब समूह को दूसरे टैब समूह से पहले या उसके बाद ड्रैग करें।
टैब समूह डिलीट करें : साइडबार में टैब समूह पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “डिलीट करें” चुनें।
टैब समूह का नाम बदलें : साइडबार में टैब समूह पर कंट्रोल-क्लिक करें, “नाम बदलें” चुनें, नाम दर्ज करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
टैब समूह का ओवरव्यू दिखाएँ : टैब समूह में मौजूद सभी खुले टैब के थंबनेल देखने के लिए, साइडबार में टैब समूह पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “टैब ओवरव्यू दिखाएँ” चुनें। किसी एक पृष्ठ को पूर्ण आकार में देखने के लिए, उसके थंबनेल पर क्लिक करें। टैब समूह से किसी टैब को डिलीट करने के लिए, थंबनेल के ऊपरी-बाएँ कोने में “बंद करें” बटन पर क्लिक करें।
टैब समूह के आरंभ पृष्ठ के लिए बैकग्राउंड चुनें
अपने Mac पर Safari ऐप में, साइडबार में टैब समूह पर क्लिक करें।
यदि साइडबार बंद है, तो उसे खोलने के लिए टूलबार में साइडबार बटन पर क्लिक करें।
बुकमार्क > “आरंभ पृष्ठ दिखाएँ” चुनें।
विंडो के सबसे निचले दाएँ कोने में विकल्प बटन पर क्लिक करें, फिर बैकग्राउंड इमेज चुनें।
टैब समूह के आरंभ पृष्ठ के लिए बैकग्राउंड चुनें
आप प्रदान की गई इमेज चुन सकते हैं या अपनी तस्वीरों में से कोई तस्वीर चुनें (बाईं ओर दिया गया पहला विकल्प)। यदि पहला विकल्प “जोड़ें” बटन दिखाता है, तो अपनी तस्वीरों में से एक तस्वीर चुनने के लिए उस पर क्लिक करें। यदि पहला विकल्प पिछली बार चुनी गई तस्वीर दिखाता है, तो अलग तस्वीर चुनने के लिए “बंद करें” बटन पर क्लिक करें।
आप तस्वीर को आरंभ पृष्ठ पर भी ड्रैग कर सकते हैं।
Safari विंडो पर क्लिक करें।
आप प्रत्येक टैब समूह के आरंभ पृष्ठ के लिए एक अलग बैकग्राउंड चुन सकते हैं।
अपने सभी डिवाइस पर टैब समूहों को अपडेट रखें
अपने अन्य डिवाइस पर उसी Apple ID की मदद से साइन इन करें जिसकी मदद से आप अपने Mac पर करते हैं।
सुनिश्चित करें कि Safari को iCloud प्राथमिकता में चालू किया गया है।
अपने सभी Apple डिवाइस पर टू-फ़ैक्टर प्रमाणन चालू करें
Apple सहायता आलेख देखें Apple आइडी के लिए टू-फ़ैक्टर वैधीकरण।