
Mac पर Safari में वेब ऐप्स में एक्सटेंशन जोड़ें
आप वेब ऐप्स में कॉन्टेंट ब्लॉकर और Safari वेब एक्सटेंशन जोड़ सकते हैं (वेबसाइट जिन्हें आपने ऐप्स में बदला है)। उदाहरण के लिए, आप वीडियो वेबसाइट को ऐप में बदल सकते हैं, फिर अपनी स्क्रीन पर वीडियो के बिना हर चीज़ को धुँधला करने के लिए एक्सटेंशन जोड़ें। या अपने पसंदीदा प्रकाशन की वेबसाइट को ऐप में बदलें, फिर अवांछित कॉन्टेंट को ब्लॉक करने के लिए एक्सटेंशन जोड़ें।
नोट : Safari ऐप एक्सटेंशन वेब ऐप्स में समर्थित नहीं हैं।
कॉन्टेंट ब्लॉकर और Safari वेब एक्सटेंशन जो Safari में सक्रिय हैं (और जिनके पास वेब ऐप में समान डोमेन का ऐक्सेस है) को वेब ऐप में ऑटोमैटिकली बदल दिया जाता है।
Dock में वेब ऐप पर क्लिक करें।
मेनू बार में [वेब ऐप का नाम] > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर एक्सटेंशन पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
एक्सटेंशन को चालू या बंद करें : एक्सटेंशन चेकबॉक्स चयनित या चयनित करें।
किसी एक्सटेंशन की सेटिंग्ज़ बदलें : एक्सटेंशन चुनें, फिर सेटिंग्ज़ चयनित या अचयनित करें।