Mac पर Safari में वीडियो देखते समय ध्यान भटकाने वाली चीज़ें छिपाएँ
आप अपने द्वारा देखे जा रहे वीडियो के साथ वर्तमान विंडो को भरते हुए व्यूअर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें प्लेबैक कंट्रोल दिखाया जाता है लेकिन वेबपृष्ठ का बचा हुआ हिस्सा छिपाया जाता है। आप वीडियो को पिक्चर इन पिक्चर में भी मूव कर सकते हैं।
व्यूअर में वीडियो देखें
अपने Mac पर Safari ऐप पर जाएँ।
उस वेबपेज पर जाएँ जिसमें वीडियो शामिल है, फिर वीडियो चलाना शुरू करें।
स्मार्ट खोज फ़ील्ड में पर क्लिक करें, फिर वीडियो व्यूअर चुनें।
वीडियो व्यूअर केवल तभी दिखाई देता है, जब वेबपृष्ठ में कोई ऐसा वीडियो हो जिसे व्यूअर दिखा सकता है।
व्यूअर का इस्तेमाल रोकने के लिए स्मार्ट खोज फ़ील्ड में पर क्लिक करें, फिर वीडियो व्यूअर बंद करें चुनें (या Esc दबाएँ)।
व्यूअर के वीडियो को पिक्चर इन पिक्चर में मूव करें
अपने Mac पर Safari ऐप पर जाएँ।
व्यूअर में वीडियो देखते हुए प्लेबैक कंट्रोल में पर क्लिक करें, फिर पिक्चर इन पिक्चर चुनें (या दूसरी विंडो पर क्लिक करें)।
पिक्चर इन पिक्चर का इस्तेमाल रोकने के लिए पॉइंटर को विंडो के ऊपरी बाएँ कोने के ऊपर होल्ड करें और पर क्लिक करें।