Mac पर Safari में वेबपृष्ठ पर ज़ूम इन करें
आप टेक्स्ट तथा इमेज बड़े बना सकते हैं ताकि उन्हें देखना आसान हो जाए।
सभी वेबपृष्ठों के लिए कॉन्टेंट बड़ा बनाएँ
अपने Mac पर Safari ऐप में Safari > सेटिंग्ज़ चुनें, वेबसाइट पर क्लिक करें, फिर पृष्ठ ज़ूम पर क्लिक करें।
“कॉन्फ़िगर की गईं वेबसाइट” के नीचे सूचीबद्ध सभी वेबसाइट चुनें, फिर सूची को साफ़ करने के लिए “हटाएँ” पर क्लिक करें।
यदि आपको “कॉन्फ़िगर की गईं वेबसाइट” के नीचे कुछ भी सूचीबद्ध नहीं दिखता है, तो इसका अर्थ है कि या तो आपने किसी भी वेबसाइट को कॉन्फ़िगर नहीं किया है या आपने पहले सूची को साफ़ कर दिया है।
“अन्य वेबसाइटों पर जाते हुए” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर वर्तमान से अधिक प्रतिशत चुनें।
किसी विशेष वेबसाइट के लिए कॉन्टेंट बड़ा बनाएँ
अपने Mac के Safari ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
सभी कॉन्टेंट बड़ा बनाएँ : स्मार्ट खोज फ़ील्ड में, पर क्लिक करें, फिर चुनें कि कितना ज़ूम करना है। आप जेस्चर का समर्थन करने वाले ट्रैकपैड पर पिंच करके भी खोल सकते हैं। जब आप वेबसाइट पर वापस लौटते हैं, Safari ज़ूम स्तर याद करता है (जबतक कि आप ज़ूम के लिए पिंच ओपन न करते हों)।
केवल टेक्स्ट को बड़ा बनाएँ : दृश्य > टेक्स्ट बड़ा करें को चुनते हुए ऑप्शन-की दबाएँ। जब आप वेबसाइट पर वापस लौटते हैं, तो Safari टेक्स्ट आकार याद करता है।