
उन वेबसाइट को बुकमार्क करें जिन पर आप Mac पर Safari में फिर से जाना चाहते हैं
बुकमार्क किसी वेबसाइट के लिए एक लिंक है जिसे आप सहेजते हैं ताकि आप बाद में उस पर तेज़ी से फिर से जा सकें।
बुकमार्क जोड़ें
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।
उस वेबसाइट पर जाएँ जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं।
टूलबार में
पर क्लिक करें, फिर “इसमें बुकमार्क जोड़ें” चुनें।
आप बुकमार्क को हालिया बुकमार्क फ़ोल्डर में जोड़ने का विकल्प भी चुन सकते हैं। [बुकमार्क फ़ोल्डर] में जोड़ें चुनें।
बुकमार्क जोड़ने का स्थान चुनें और यदि आप चाहें तो उसका नाम बदलें।
यह पृष्ठ यहाँ जोड़ें : पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और फ़ोल्डर चुनें। डिफ़ॉल्ट पसंदीदा है।
बुकमार्क का नाम बदलें : वेबसाइट की पहचान में आपकी मदद के लिए एक संक्षिप्त नाम दर्ज करें।
वर्णन जोड़ें : वेबसाइट के बारे में किसी वैकल्पिक रिमाइंडर के रूप में अधिक विवरण दर्ज करें।
जोड़ें क्लिक करें।
बुकमार्क जोड़ने के बाद, आप इसे साइडबार में देख सकते हैं।
बुकमार्क खोजें
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।
साडइबार में बुकमार्क पर क्लिक करें।
यदि साइडबार दिखाया नहीं गया है, तो टूलबार में
पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार के शीर्ष पर या नीचे बुकमार्क दिखाई नहीं देते हैं, तो साइडबार के शीर्ष पर
पर क्लिक करें।
साइडबार के शीर्ष पर खोज फ़ील्ड में बुकमार्क नाम दर्ज करें।
बुकमार्क का उपयोग करें
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।
साडइबार में बुकमार्क पर क्लिक करें।
यदि साइडबार दिखाया नहीं गया है, तो टूलबार में
पर क्लिक करें।
या बुकमार्क > “बुकमार्क दिखाएँ” चुनें।
साइडबार में बुकमार्क पर क्लिक करें।
आप साइडबार के शीर्ष पर हाल ही में सहेजे गए बुकमार्क की छोटी इमेज को भी स्क्रोल कर सकते हैं और किसी एक पर क्लिक कर सकते हैं या बुकमार्क मेन्यू से चुन सकते हैं।
बुकमार्क प्रबंधित करें
अपने Mac पर Safari ऐप
पर जाएँ।
साडइबार में बुकमार्क पर क्लिक करें।
यदि साइडबार दिखाया नहीं गया है, तो टूलबार में
पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, फिर शीर्ष पर फ़ोल्डर दिखाएँ चुनें।
बुकमार्क या फ़ोल्डर पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करने के लिए शॉर्टकट मेन्यू से चुनें :
बुकमार्क या फ़ोल्डर का नाम बदलें या संपादित करें।
आप नाम पर जबरन क्लिक भी कर सकते हैं या नाम के चिह्नांकित होने तक उसे क्लिक करके रख सकते हैं, फिर एक नया नाम दर्ज कर सकते हैं।
बुकमार्क की वेबसाइट का पता (URL) संपादित करें।
बुकमार्क या फ़ोल्डर को कॉपी या डिलीट करें।
बुकमार्क फ़ोल्डर बनाएँ।
किसी बुकमार्क या बुकमार्क फ़ोल्डर को किसी अन्य बुकमार्क फ़ोल्डर में मूव करें।
बुकमार्क > बुकमार्क संपादित करें चुनकर आप बुकमार्क भी प्रबंधित कर सकते हैं।
नोट : Safari आपके iPhone, iPad, iPod touch और Mac कंप्यूटरों पर आपकी बुकमार्क को समान रखने के लिए iCloud का उपयोग करता है, जिनमें Safari के लिए iCloud सेटअप है। iCloud की मदद से आपके बुकमार्क को ऑटोमैटिकली आर्काइव कर लिया जाता है और आप किसी भी समय एक पुराने संस्करण से उन्हें रीस्टोर कर सकते हैं।