सूची साझा करें
यदि आपका Mac iCloud के साथ सेट अप है, तो आप रिमाइंडर सूची को अन्य iCloud प्रयोगकर्ता के साथ साझा कर सकते हैं। हर व्यक्ति जो सूची साझा करता है, वह iCloud के साथ सेट अप किसी भी कंप्यूटर या उपकरण से रिमाइंडर बना सकता है और संपादित कर सकता है। सूचनाएँ साझा नहीं होती हैं; आप किसी समय या स्थान पर स्वयं को याद दिलाने के लिएरिमाइंडर सेट कर सकते हैं, लेकिन यह किसी अन्य को याद नहीं दिलाएगा।
सूचियाँ साझा करने के लिए, आपको सबसे पहले अपना iCloud खाता सेट अप करना होगा।
यदि आप पारिवारिक साझाकरण का उपयोग करते हैं, तो आपके परिवार के सभी सदस्य स्वचालित रूप से परिवार नामक रिमाइंडर सूची साझा करते हैं। अधिक जानकारी के लिए, पारिवारिक साझाकरण सेट अप करें देखें।
सूची साझा करें
साइडबार में iCloud के नीचे सूचीबद्ध रिमाइंडर सूची के नाम पर पॉइंटर रखें, फिर “सूची साझा करें” बटन पर क्लिक करें।
यदि साइड बार दिखाई नहीं दे रहा है, तो देखें > साइडबार दिखाएँ चुनें। यदि iCloud साइडबार में दिखाई नहीं देता है, तो आपका Mac अभी भी iCloud के साथ सेट अप नहीं है।
एक या अधिक ईमेल पता दर्ज करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
पूर्ण पर क्लिक करें।
सभी आमंत्रित व्यक्तियों को ईमेल आमंत्रण और एक सूचना प्राप्त होता है। उन्हें साझी सूची को देखने या संपादित करने के लिए उनमें से किसी एक को अवश्य स्वीकृत करना होगा।
सूची साझाकरण रोकें
साइडबार में साझी सूची के आगे “सूची साझा करें” बटन पर क्लिक करें।
यदि साइड बार दिखाई नहीं दे रहा है, तो देखें > साइडबार दिखाएँ चुनें।
सभी प्रतिभागियों को उनका नाम चुनकर और डिलीट दबाकर डिलीट करें।
प्रतिभागी बदलें
साइडबार में साझी सूची के आगे “सूची साझा करें” बटन पर क्लिक करें।
यदि साइड बार दिखाई नहीं दे रहा है, तो देखें > साइडबार दिखाएँ चुनें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
प्रतिभागी जोड़ें : व्यक्ति ईमेल पता दर्ज करें, फिर रिटर्न दबाएँ।
प्रतिभागी हटाएँ : व्यक्ति चुनें, फिर डिलीट दबाएँ
दुबारा आमंत्रण भेजें
साइडबार में साझी सूची के आगे “सूची साझा करें” बटन पर क्लिक करें।
यदि साइड बार दिखाई नहीं दे रहा है, तो देखें > साइडबार दिखाएँ चुनें।
व्यक्ति के नाम के आगे त्रिभुज पर क्लिक करें, फिर “दुबारा आमंत्रित करें” चुनें।
सूची आमंत्रण का उत्तर दें
यदि आप साझा रिमाइंडर सूची आमंत्रण स्वीकार करते हैं, तो आप रिमाइंडर में सूची देख सकते हैं और संपादित कर सकते हैं। आप iOS उपकरण पर रिमाइंडर की मदद से साझा रिमाइंडर सूची का उपयोग कर सकते हैं, www.icloud.com पर iCloud रिमाइंडर और विंडोज़ कंप्यूटर पर Microsoft Outlook तक पहुँच सकते हैं।
रिमाइंडर में, साइडबार में साझी सूची चुनें।
यदि साइड बार दिखाई नहीं दे रहा है, तो देखें > साइडबार दिखाएँ चुनें।
साझी सूचियों में उसके आगे स्थित सूची साझा करें बटन पर क्लिक करें।
स्वीकार अस्वीकार चुनें।