Mac पर तस्वीर में एडिटिंग टूल्स जोड़ें
तस्वीर में नए एडिटिंग टूल्स प्रदान करने के लिए, आप ऐप एक्सटेंशन (इसे प्लग-इन भी कहा जाता है) डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, थर्ड-पार्टी ऐप्स एक्सटेंशन विशेष फ़िल्टर या अन्य फ़ोटो एडजस्टमेंट प्रदान कर सकता है।
App Store से ऐप्स डाउनलोड करें और जोड़ें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में एडिट पर क्लिक करें।
एडिटिंग टूलबार में ऐक्सटेंशन बटन पर क्लिक करें।
App Store चुनें और वे ऐप्स सर्च करें जिन्हें आप तस्वीर में जोड़ना चाहते हैं, फिर ऐप को डाउनलोड करने और खोलने के लिए स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें।
आप जब तस्वीर में एडिटिंग टूलबार में एक्सटेंशन बटन पर क्लिक करेंगे तो वह ऐप अब दिखाई पड़ेगा। यदि ऐप नहीं दिखाई देता है, देखें ऐप एक्सटेंशन को ऑफ़ या ऑन करें.
तस्वीरें एडिट करने के दौरान थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में एडिट पर क्लिक करें।
एडिटिंग टूलबार में ऐक्सटेंशन बटन पर क्लिक करें, फिर वह ऐप चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
ऐप खोलते समय स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
आप ऐप्स और बिल्ट-इन तस्वीर एडिटिंग टूल के संयोजन का उपयोग कर किसी तस्वीर में बदलाव ला सकते हैं। जब आप ऐडिटिंग टूलबार में एक्सटेंशन बटन पर क्लिक करते हैं और एक्सटेंशन चुनते हैं, तो एक्सटेंशन या ऐप आपकी तस्वीर की सक्रियता के साथ खुलता है। अपने बदलाव करें, तस्वीरें सेव करें और ऐप विंडो बंद करें। तस्वीर विंडो में आपके बदलाव प्रदर्शित होते हैं, सेव चेंजेज पर क्लिक करने पर बदली हुई तस्वीर एडिटिंग विंडो में प्रदर्शित होती है। किसी तस्वीर को एडिट करने के बाद, आप उसे “रिवर्ट टु ओरिजिनल” पर क्लिक कर अपने मूल रूप में वापस ला सकते हैं।
ऐप एक्सटेंशन को ऑफ़ या ऑन करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, तस्वीर पर डबल-क्लिक करें, फिर टूलबार में एडिट पर क्लिक करें।
एडिटिंग टूलबार में एक्सटेंशन बटन पर क्लिक करें, मैनेज चुनें, फिर फ़ोटो एडिटिंग पर क्लिक करें।
उस ऐप एक्सटेंशन का चेकबॉक्स चयनित करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
आप जब तस्वीर में एडिटिंग टूलबार में एक्सटेंशन बटन पर क्लिक करेंगे तो वह ऐप अब दिखाई पड़ेगा। उस ऐक्सटेंशन को ऑफ़ करने के लिए चेकबॉक्स अचयनित करें।