Mac पर तस्वीर में शेयर्ड ऐल्बम क्या होते हैं?
शेयर्ड ऐल्बम से, आप तस्वीरों और वीडियोज़ के ऐल्बम बना सकते हैं और उन्हें देखने के लिए दूसरे को आसानी से आमंत्रित कर सकते हैं। आप जिन लोगों को आमंत्रित करते हैं वे किसी भी समय कोई भी Mac, PC, या iOS डिवाइस से आपका ऐल्बम देख सकते हैं। यदि वे अपने Apple ID से iCloud में साइन इन करते हैं तो वे आपकी तस्वीरें लाइक कर सकते हैं, टिप्पणी जोड़ सकते हैं और यदि आपने अनुमति दी है, तो वे ऐल्बम में स्वयं की तस्वीर और वीडियो क्लिप भी जोड़ सकते हैं। (यदि आपके आमंत्रित व्यक्तियों ने iCloud में साइन इन नहीं किया है तो भी वे आपकी साझा तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं यदि आपने पब्लिक वेबसाइट सेट किया है।)
आरंभ करने के लिए, शेयर्ड ऐल्बम ऑन करें जहाँ भी आप इसका उपयोग करना चाहते हैं—अपने Mac, iOS डिवाइस या PC पर। (अपने Windows PC पर iCloud का उपयोग करने के लिए, आपको Windows के लिए iCloud इंस्टॉल करना होगा। विंडोज़ के लिए iCloud डाउनलोड करना देखें।)
आप सभी नवीनतम इवेंट, महत्वपूर्ण तस्वीरें और अपने जीवन के यादगार अवसरों पर अपने परिवार के सदस्यों को अपडेट रखने के लिए Family Sharing का उपयोग कर सकते हैं। जब आप macOS में iCloud प्राथमिकता में Family Sharing ऑन करते हैं और फ़ैमिली सेट अप करते हैं, तो साइडबार में शेयर्ड के अंतर्गत फ़ैमिली ऐल्बम बन जाता है। परिवार के सभी सब्सक्राइब्ड सदस्य तस्वीर से ही ऐल्बम में तस्वीरें, वीडियो क्लिप और टिप्पणी जोड़ सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य जब भी कोई आइटम या टिप्पणी जोड़ता है, तो हर व्यक्ति के उपकरण अपडेट हो जाते हैं।