
Mac पर फ़ोन ऐप में कॉल स्क्रीन करें और ब्लॉक करें
आप कॉलर की पहचान करके, विशेष लोगों को ब्लॉक करके और अज्ञात एवं स्पैम कॉलर को सीधे वॉइसमेल पर भेजकर अनचाही कॉल नज़रअंदाज़ कर सकते हैं।
अपने Mac पर फ़ोन ऐप
पर जाएँ।
फ़ोन > सेटिंग चुनें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
विशेष लोगों की ओर से आने वाली वॉइस कॉल, FaceTime कॉल और संदेश ब्लॉक करें : “ब्लॉक किए गए” पर क्लिक करें, फिर अपनी ब्लॉक सूची में संपर्क जोड़ने के लिए
पर क्लिक करें।
किसी ब्लॉक किए गए कॉलर को अनब्लॉक करें : “ब्लॉक किए गए” पर क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करके अपनी ब्लॉक सूची से संपर्क हटाएँ।
अज्ञात कॉलर को वॉइसमेल पर भेजें : कॉल पर क्लिक करें, फिर अज्ञात कॉलर चुनें। आपको अपने संपर्क में मौजूद लोगों, हालिया आउटगोइंग कॉल और Siri सुझावों की सूचनाएँ प्राप्त होंगी।
अज्ञात कॉलर को स्क्रीन करें या मौन करें : कॉल पर क्लिक करें, फिर चुनें कि क्या अज्ञात कॉलर से कॉल करने का उद्देश्य पूछना है या सभी अज्ञात कॉलर को मौन करना है।
अगर आप अज्ञात कॉलर को स्क्रीन करना चुनते हैं, तो सहेजे नहीं गए नंबर से आने वाले कॉल का आपको अवरोधित किए बिना उत्तर दे दिया जाएगा। जब कॉलर अपना नाम और कॉल करने का उद्देश्य शेयर कर देता है, तो फ़ोन ऐप रिंग करने लगता है। इसके बाद, आप निर्णय ले सकते हैं कि आपको फ़ोन उठाना है या नहीं।