macOS Tahoe 26

पासवर्ड ऐप में अपने Mac के लिए FileVault रिकवरी “की” देखें
जब आप अपने Mac पर डेटा को FileVault के साथ सुरक्षित करते हैं, तो आपको सेटअप के दौरान एक रिकवरी “की” मिलती है। यदि आप अपने Mac का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप रिकवरी “की” दर्ज करके पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
अपने Mac पर पासवर्ड ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में सभी पर क्लिक करें, फिर सूची में अपने Mac के नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपने Mac का नाम याद नहीं है, तो सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ, साइडबार में सामान्य
पर क्लिक करें, फिर परिचय पर क्लिक करें और नाम देखें।
रिकवरी “की” देखने के लिए उसके ऊपर पॉइंटर रखे रहें।
आप रिकवरी “की” को कॉपी करने के लिए उस पर क्लिक कर सकते हैं।
नोट : आप अपने iPhone या iPad पर पासवर्ड ऐप में अपने Mac के लिए रिकवरी “की” देख सकते हैं, जहाँ आपने अपने Mac के समान Apple खाते में साइन इन किया हुआ है।