इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर जिस समूह के साथ आप पासवर्ड या पासकीज़ शेयर करते हैं, उसे डिलीट करें
यदि आपने खाता पासवर्ड, पासकीज़ या Apple खातों के साथ साइन इन शेयर करने के लिए लोगों को समूह में जोड़ा है, तो आप समूह को डिलीट कर सकते हैं।
अपने Mac पर पासवर्ड ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में शेयर किए गए समूह पर क्लिक करें।
“प्रबंधित करें” पर क्लिक करें।
समूह डिलीट करें पर क्लिक करें, फिर समूह डिलीट करें (फिर से) पर क्लिक करें।
आपके द्वारा समूह के साथ शेयर किए गए पासवर्ड, पासकीज़ और Apple खातों से साइन इन को आपके व्यक्तिगत कीचेन में वापस मूव किया जाता है। समूह के अन्य लोगों द्वारा शेयर किए गए पासवर्ड, पासकीज़ और Apple खातों से साइन इन को उनकी व्यक्तिगत कीचेन में वापस मूव किया जाता है।
नुस्ख़ा : जो पासवर्ड या पासकीज़ आप ग्रुप के साथ शेयर कर रहे थे, उन्हें बदल लें, क्योंकि हो सकता है कि ग्रुप के लोगों ने उन्हें कॉपी कर लिया हो।