iPhone पर Pages में इमेज जोड़ें
आप किसी भी पृष्ठ पर तस्वीरें और ग्राफ़िक्स जोड़ सकते हैं और मीडिया प्लेसहोल्डर को अपनी स्वयं की इमेज से बदल सकते हैं। आपके डिवाइस पर फ़ोटो ऐल्बम से तस्वीरें जोड़ी जा सकती हैं, iCloud से तस्वीरें और इमेज अटैच करें या अपने डिवाइस से तस्वीर लें और सीधे अपने दस्तावेज़ में जोड़ें।
छवि जोड़ें
उस पृष्ठ पर जहाँ आप वीडियो या ऑडियो जोड़ना चाहते हैं, वहाँ पर टैप करें और फिर टैप करें।
तस्वीर या वीडियो पर टैप करें।
iCloud या अन्य सेवा से इमेज जोड़ने के लिए “इससे डालें” पर टैप करें।
इमेज तक नैविगेट करें, फिर इसपर टैप करें।
इमेज का आकार बदलने के लिए किसी भी नीले रंग के बिंदु को ड्रैग करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
मीडिया प्लेसहोल्डर बनाएँ
आप किसी दस्तावेज़ में मीडिया प्लेसहोल्डर (जिसमें आप कोई छवि, वीडियो या ऑडियो फ़ाइल जोड़ सकते हैं) जोड़ सकते हैं। मीडिया प्लेसहोल्डर का उपयोग करने से आप पृष्ठ के अन्य तत्वों को प्रभावित किए बिना आसानी से मीडिया को प्रतिस्थापित कर सकते हैं।
अपने दस्तावेज़ में इमेज जोड़ें, फिर जैसा आप अपने दस्तावेज़ की इमेज का रूप चाहते हैं वैसे ही इसे फ़ॉर्मैट करें।
आप मास्क जोड़ सकते हैं, बॉर्डर जोड़ सकते हैं, इमेज घुमा सकते हैं, उसका आकार बदल सकते हैं, इत्यादि।
इमेज चुनने के लिए उस पर टैप करें, पर टैप करें, “इमेज” पर टैप करें, फिर “प्लेसहोल्डर के रूप में सेट करें” पर टैप करें।
मीडिया प्लेसहोल्डर को इमेज से बदलें
मीडिया प्लेसहोल्डर के निचले दाएँ कोने में पर टैप करें।
ऐल्बम पर टैप करें।
iCloud या अन्य सेवा से तस्वीर का उपयोग करने के लिए ऐल्बम के नीचे “इससे डालें” पर टैप करें।
उस तस्वीर पर टैप करें, जिसका उपयोग आप करना चाहते हैं।
यदि आप iCloud या अन्य सेवा से तस्वीर डाल रहे हैं, तो इमेज को खोजने के लिए फ़ोल्डर पर टैप करें।
इमेज का आकार बदलने के लिए किसी भी नीले रंग के बिंदु को ड्रैग करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
Pages में तस्वीर लें और उसे दस्तावेज़ में जोड़ें
आप अपने डिवाइस पर कैमरे से कोई फ़ोटो खींच सकते हैं और इमेज को सीधे अपने दस्तावेज़ में सम्मिलित कर सकते हैं।
आप जिस पृष्ठ पर तस्वीर जोड़ना चाहते हैं, निम्न में से एक कार्य करें:
मीडिया प्लेसहोल्डर के निचले दाएँ कोने में पर टैप करें, फिर तस्वीर या वीडियो लें पर टैप करें।
पर टैप करें, पर टैप करें, फिर कैमरा पर टैप करें।
तस्वीर लेने के लिए तस्वीर पर टैप करें, पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
तस्वीर अटैच करें : “तस्वीर का उपयोग करें” पर टैप करें।
दोबारा तस्वीर लें : “रीटेक” पर टैप करें।
रद्द करें और दस्तावेज़ पर वापस लौटें : “रीटेक” पर टैप करें और फिर “रद्द करें” पर टैप करें।
इमेज का आकार बदलने के लिए किसी भी नीले रंग के बिंदु को ड्रैग करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
अन्य इमेज के जैसे ही आपके द्वारा इस तस्वीर को संपादित किया जा सकता है। तस्वीर आपके डिवाइस पर तस्वीर ऐप में दिखाई देगी।
इमेज विवरण जोड़ें
आप अपने दस्तावेज़ में किसी इमेज में विवरण जोड़ सकते हैं। इमेज विवरण को सहायक तकनीक (उदाहरण के लिए, VoiceOver) द्वारा पढ़ा जाता है जब कोई व्यक्ति आपके दस्तावेज़ पर पहुँचने के लिए सहायक तकनीक का उपयोग करता है। इमेज विवरण आपके दस्तावेज़ में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है।
इमेज चुनने के लिए उस पर टैप करें, पर टैप करें, फिर “छवि” पर टैप करें।
“विवरण” पर टैप करें, फिर टेक्स्ट बॉक्स में टैप करें और अपना टेक्स्ट दर्ज करें।
यदि आप अपने दस्तावेज़ को PDF के रूप में एक्सपोर्ट करते हैं, तो भी सहायक तकनीक द्वारा इमेज वर्णन पठनीय होते हैं। iPhone पर Pages में Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें देखें।
इमेज गैलरी की इमेज में विवरण जोड़ने के लिए इमेज गैलरी जोड़ें देखें। अपनी इमेज में कैप्शन जोड़ने के लिए इमेज या अन्य ऑब्जेक्ट के लिए कैप्शन बनाएँ देखें।
अनेक इमेज के साथ एक साथ काम करने के लिए किसी एक इमेज को टच और होल्ड करें, फिर दूसरी उँगली से अन्य इमेज पर टैप करें।