iPhone पर Pages के Apple Books पर किताब प्रकाशित करें
आप Apple Books पर किताब प्रकाशित करने के लिए Pages का उपयोग कर सकते हैं। Pages किताब के लिए EPUB फ़ाइल आप द्वारा चुनी गई सेटिंग्ज़ के साथ ऑटोमैटिकली बनाता है। यदि किताब डिस्ट्रीब्यूट के लिए तैयार नहीं है मगर आप इसका विज्ञापन करना चाहते हैं, तो आप ज़रूरी जानकारी दे सकते हैं और इसकी तब तक प्रीऑर्डर के तौर पर सूची बना सकते हैं जब तक आप इसकी रीलीज़ के लिए तैयार न हो जाएँ। आप वे किताबें भी अपडेट कर सकते हैं जो आप पहले कभी प्रकाशित कर चुके हैं।
आप शुरू करने से पहले, निम्न को करें :
iCloud Drive में किताब सहेजें : यदि किताब कहीं और सहेजी गई है, तो iCloud Drive के Pages फ़ोल्डर में किताब मूव करें।
iTunes Connect खाता : यदि आपके पास किताब प्रकाशित करने के लिए iTunes Connect खाता है, तो खाते का Apple ID और पासवर्ड तैयार रखें। यदि नहीं, तो iTunes Connect खाता सेटअप करें। iTunes Connect एक वेबसाइट है जिससे आपको Apple Books पर किताबें वितरित और प्रबंधित करने की अनुमति मिलती है।
कॉन्टेंट टेबल : ज़्यादातर किताबों में वह कॉन्टेंट टेबल शामिल करने की ज़रूरत होती है जिसे पाठक नेविगेट के लिए उपयोग कर सकें। ऐसी किताब सेटअप करने के लिए ताकि Pages कॉन्टेंट टेबल बना सके, किताब के हेडरों या अध्यायों में अनुच्छेद शैलियाँ लागू करें। जब Pages द्वारा EPUB फ़ाइल बनाई जाती है, तो उन अनुच्छेद शैलियों के आधार पर एक कॉन्टेंट टेबल ऑटोमैटिकली बनता है। कॉन्टेंट टेबल जाँचने के लिए स्क्रीन के निचले भाग में पृष्ठ संख्या पर टैप करें, फिर कॉन्टेंट टेबल पर टैप करें। कॉन्टेंट टेबल बनाएँ देखें।
अंतर्राष्ट्रीय मानक किताब संख्या (ISBN-13): Apple Books पर प्रकाशित करने के लिए आपको ISBN-13 की ज़रूरत नहीं पड़ती, लेकिन यदि आपके निकट यह है, तो इसे तैयार रखें, क्योंकि आप इसे केवल पहली बार किताब जमा करते समय ही दर्ज कर सकते हैं। यदि आप स्वयं किताब प्रकाशित कर रहे हैं, तो आप अपनी स्थानीय ISBN पंजीकरण ऐजेंसी में ISBN का आवेदन और इसकी प्राप्ति कर सकते हैं।
Apple Books पर प्रकाशित करें
आप एक ही बार में किताब अपलोड और प्रकाशित कर सकते हैं। यदि आप किताब अपलोड करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो आप प्रीऑर्डर सेटअप करके बाद में किताब अपलोड कर सकते हैं।
Pages में किताब खोलें, पर टैप करें, फिर “Apple Books पर प्रकाशित करें” पर टैप करें।
“अपनी किताब प्रकाशित करें” डायलॉग में “अगला” पर टैप करें।
अपने iTunes Connect किताब प्रकाशन खाते के लिए Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें, फिर “साइन इन” पर टैप करें।
“यह एक नई किताब है” चुनें, (आवश्यक होने पर) विक्रेता चुनें और फिर “अगला” पर टैप करें।
किताब का मेटाडेटा दर्ज करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें और विकल्प चुनें।
मेटाडेटा में शीर्षक, लेखक, विक्रेता, भाषा आदि शामिल हैं। यदि किसी विकल्प के सामने “जानकारी” बटन है, तो विकल्प के बारे में जानकारी पाने के लिए बटन पर टैप करें। आपको विवरण, विषय श्रेणी और प्रकाशक दर्ज करना पड़ेगा। यदि आपके निकट कवर कलाकृति नहीं है, अपनी किताब का पहला पृष्ठ कवर के रूप में सेट करें।
आप नमूना अंश के रूप में उपयोग करने के लिए पृष्ठ रेंज को 15 पृष्ठों तक निर्दिष्ट कर सकते हैं। यदि आप पृष्ठ रेंज निर्दिष्ट नहीं करते हैं, तो एक ऑटोमैटिकली चयनित हो जाती है।
यदि आप प्रीऑर्डर सेटअप कर रहे हैं और इस समय किताब अपलोड करना नहीं चाहते या नमूना निर्दिष्ट नहीं करना चाहते, तो “प्रीऑर्डर” को “हाँ” पर, “किताब अपलोड करें” को “नहीं” पर और “नमूना शामिल करें” को “नहीं” पर सेट करें। आप किताब और नमूना बाद में अपलोड कर सकते हैं।
यदि आप अभी किताब अपलोड या नमूना शामिल नहीं कर रहे, तो चरण 7 पर स्किप करें। अन्यथा, “अगला” पर टैप करें, फिर “किताब का प्रीव्यू देखें” या “नमूने का प्रीव्यू देखें” पर टैप करें।
प्रीव्यू आपके डिवाइस पर “किताब” में खुलता है और वहाँ आप यह प्रमाणित कर सकते हैं कि यह सही दिखता है। यदि आप लेखक और संपादक जैसी एक से ज़्यादा श्रेणी या एक से ज़्यादा रोल दर्ज करते हैं, तो प्रत्येक में से केवल एक प्रीव्यू में दिखती है।
“अपलोड करें” पर टैप करें।
जब किताब (या इसका मेटाडेटा, यदि आप अभी किताब अपलोड नहीं कर रहे हैं तो) सफलतापूर्वक अपलोड होती है, तो आपको iTunes Connect के साथ प्रकाशन पूरा करने का एक संकेत दिखता है।
“iTunes Connect पर जाएँ” पर टैप करें।
iTunes Connect पृष्ठ Safari में खुलता है।
अपने iTunes Connect किताब प्रकाशन खाते के लिए Apple ID के साथ iTunes Connect में साइन इन करें।
iTunes Connect पृष्ठ पर “मेरी किताबें” पर टैप करें, फिर अपने द्वारा जमा की गई किताब चुनें।
यदि आपको किताब न दिखे, तो अपलोड पूरा होने के लिए कुछ देर इंतज़ार करें। जब आप किताब चुनते हैं, तो आप द्वारा दर्ज इसका मेटडेटा और अन्य जानकारी सार पृष्ठ पर दिखता है।
“अधिकार” और “मूल्य निर्धारण” पर टैप करें, फिर “नए अधिकार-क्षेत्र जोड़ें” पर टैप करें।
आप द्वारा चुने गए अधिकार-क्षेत्रों के लिए अधिकार और मूल्य निर्धारण दर्ज करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
यदि आप एक प्रीऑर्डर सेटअप कर रहे हैं, तो आप प्रीऑर्डर आरंभ तिथि भी कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।
जब आप समाप्त कर लें तब “पूर्ण” पर टैप करें।
प्रकाशित किताब अपडेट करें या प्रीऑर्डर किताब का प्रकाशन पूरा करें
किसी भी समय, आप पहले से प्रकाशित किताब को अपडेट या आप द्वारा प्रीऑर्डर के लिए सेटअप की गई किताब को अपलोड कर सकते हैं। दोनों को अपडेट माना जाता है, भले ही पहले कोई किताब या नमूना अपलोड न किया गया हो।
Pages में किताब खोलें, पर टैप करें, फिर “Apple Books पर प्रकाशित करें” पर टैप करें।
“अपनी किताब प्रकाशित करें” डायलॉग में “अगला” पर टैप करें।
अपने iTunes Connect किताब प्रकाशन खाते के लिए Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें, फिर “साइन इन” पर टैप करें।
“यह पहले से जमा की गई किताब के लिए अपडेट है” चुनें, फिर पॉपअप मेनू पर टैप करें और किताब चुनें।
सुझाई गई संस्करण संख्या स्वीकारें या स्वयं दर्ज करें, फिर “अगला” पर टैप करें।
यदि आप पहले से प्रकाशित किताब अपडेट कर रहे हैं और चाहते हैं कि पाठकों को पता लगे कि नया क्या है, तो “इस संस्करण में नया क्या है” टेक्स्ट फ़ील्ड में वह जानकारी दर्ज करें।
किताब की जानकारी में कोई अन्य आवश्यक ऐडजस्टमेंट करें, फिर “अगला” पर टैप करें।
“अपलोड करें” पर टैप करें।
जब किताब सफलतापूर्वक अपलोड हो जाती है, तो आपको iTunes Connect के साथ प्रकाशन पूरा करने के लिए एक संकेत दिखता है।
“iTunes Connect पर जाएँ” पर टैप करें।
iTunes Connect पृष्ठ Safari में खुलता है।
अपने iTunes Connect किताब प्रकाशन खाते के लिए Apple ID के साथ iTunes Connect में साइन इन करें।
iTunes Connect पृष्ठ पर “मेरी किताबें” चुनें, फिर आप द्वारा जमा की गई किताब चुनें।
आप द्वारा दर्ज किताब का मेटाडेटा और अन्य जानकारी सार पृष्ठ पर दिखता है।
यदि आपको “अधिकार” और “मूल्य निर्धारण” ऐडजस्ट करने की आवश्यकता है, तो “नए अधिकार-क्षेत्र जोड़ें” पर टैप करें और ऐडजस्टमेंट करें।
जब आप समाप्त कर लें तब “पूर्ण” पर टैप करें।
Apple Books पर उपलब्ध होने से पहले आपकी किताब की समीक्षा और अनुमोदन किया जाता है। आप iTunes Connect पर “मेरी किताबें” में किताब का स्टेटस जाँच सकते हैं।
Apple Books पर प्रकाशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह Apple सहायता आलेख या Apple Books फ़ॉर्मैटिंग दिशा-निर्देश देखें। Apple Books पर अपनी किताब लिखने, प्रकाशित करने, विपणन करने और बेचने के बारे में जानकारी के लिए authors.apple.com देखें।