iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Pages का परिचय
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- टूलबार को कस्टमाइज़ करें
- कॉपीराइट
iPad पर Pages में पृष्ठों या सेक्शन को फिर से व्यवस्थित करें
आप पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में पृष्ठों को किसी भी क्रम में दिखाई देने के लिए उन्हें आसानी से पुनर्व्यवस्थित कर सकते हैं। एकाधिक चयन वाले वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में, आप सेक्शन को पुनर्व्यवस्थित कर सकते हैं।
नोट : यदि अलग-अलग पृष्ठ एक ही सेक्शन से संबंधित हैं, तो इस कार्य में जैसे बताया गया है, आप वैसे पृष्ठों को वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में फिर से व्यवस्थित नहीं कर सकते। हालाँकि, आप नए स्थानों पर इसे कट और पेस्ट करके कॉन्टेंट को इधर-उधर मूव कर सकते हैं।
टूलबार में पर टैप करें, पृष्ठ थंबनेल को चालू करें, फिर विकल्प बंद करने के लिए दस्तावेज़ पर टैप करें।
जिस पृष्ठ या सेक्शन को आप मूव करना चाहते हैं उसके थंबनेल को टच करके रखें, फिर उसे वांछित स्थान तक ड्रैग करें।
वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में, उसी सेक्शन में सभी पृष्ठों के पीछे एक बैकग्राउंड रंग दिखाई देता है।
पृष्ठ थंबनेल दृश्य छिपाने के लिए पूरे थंबनेल पर बायीं ओर स्वाइप करें।