iPad पर Pages में टेबल पंक्तियाँ और कॉलम जोड़ें या हटाएँ
आप टेबल में पंक्तियों और कॉलम को जोड़, डिलीट और पुनर्व्यवस्थित कर सकते हैं। तीन प्रकार की पंक्तियाँ और कॉलम होते हैं :
मुख्य भाग की पंक्तियों और कॉलम में टेबल डेटा शामिल होता है।
हेडर पंक्तियाँ और कॉलम (यदि कोई है) टेबल के शीर्ष पर और बाईं ओर प्रदर्शित होते हैं। सामान्यतः उनका बैकग्राउंड रंग मुख्य भाग की पंक्तियों से अलग होता है और आम तौर पर उनका उपयोग पंक्ति और कॉलम में शामिल कॉन्टेंट की पहचान के लिए किया जाता है।
फ़ुटर पंक्तियाँ (यदि कोई है) टेबल के सबसे निचले हिस्से में प्रदर्शित होती हैं और उनका बैकग्राउंड रंग मुख्य भाग की पंक्तियों से अलग हो सकता है।
नोट : नीचे दिए गए कार्य टूलबार में आइकॉन का उपयोग करके आपके द्वारा पृष्ठ में जोड़ा गया टेबल पर लागू होते हैं। ये आपके द्वारा कॉलम में फ़ॉर्मैट किए गए पृष्ठ पर लागू नहीं होते हैं।
टेबल पंक्तियों और कॉलम को जोड़ें या हटाएँ
टेबल पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
टेबल के किनारे पर पंक्तियाँ या कॉलम जोड़ें या डिलीट करें : पंक्तियों को जोड़ने या डिलीट करने के लिए टेबल में सबसे निचले-बाएँ कोने में स्थित पर क्लिक करें। कॉलम जोड़ने या हटाने के लिए टेबल के शीर्ष-दाएँ कोने पर स्थित पर क्लिक करें।
टेबल में मौजूद पंक्तियों या कॉलम की संख्या बदलें : टेबल चुनें, पर टैप करें, “टेबल” पर टैप करें, फिर पंक्ति या कॉलम के आगे स्थित का उपयोग करें या नया मान दर्ज करने के लिए पंक्तियों या कॉलम की संख्या पर टैप करें।
टेबल के अंदर पंक्ति या कॉलम सम्मिलित या डिलीट करें : पंक्ति संख्या या कॉलम अक्षर पर टैप करें, फिर “डालें” या “डिलीट करें” पर टैप करें।
पंक्टि या कॉलम के सभी सेल ख़ाली न होने पर आप पंक्ति या कॉलम को डिलीट नहीं कर पाएँगे।
आप अन्य दस्तावेज़ से, या Keynote या Numbers से भी पंक्तियाँ और कॉलम कॉपी कर सकते हैं।
हेडर पंक्तियों और कॉलम को जोड़ें या हटाएँ
हेडर की पंक्तियों, हेडर के कॉलम और फ़ुटर की पंक्तियों को जोड़ने पर मौजूदा पंक्तियाँ और कॉलम, हेडर या फ़ुटर में परिवर्तित हो जाते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके निकट टेबल की पहली पंक्ति में डेटा है और आप हेडर की पंक्ति जोड़ते हैं, तो पहली पंक्ति उस डेटा को शामिल करने वाली हेडर पंक्ति में परिवर्तित होती है। हेडर सेल के डेटा का फ़ॉर्मूला में उपयोग नहीं किया जाता।
टेबल पर टैप करें, पर टैप करें, फिर “हेडर और फ़ुटर” पर टैप करें।
हेडर या फ़ुटर श्रेणी के बग़ल में स्थित पर टैप करें।