iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Pages का परिचय
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- VoiceOver का उपयोग करके दस्तावेज़ बनाएँ
- कॉपीराइट
iPad पर Pages में तालिका पंक्तियों या कॉलम को फिर आकार दें
आप तालिका में चयनित कॉलम की चौड़ाई और चयनित पंक्तियों की ऊँचाई बदल सकते हैं या आप एक साथ सभी पंक्तियों या कॉलम का आकार बदल सकते हैं। हालांकि, आप किसी तालिका सेल की चौड़ाई या ऊंचाई को नहीं बदल सकते हैं।
नोट : नीचे दिए गए कार्य आपके द्वारा अपने पृष्ठ पर जोड़ी गई तालिका पर लागू होते हैं। ये आपके द्वारा कॉलम में फ़ॉर्मैट किए गए पृष्ठ पर लागू नहीं होते हैं।
तालिका पंक्तियों और स्तंभों का आकार बदलें
तालिका पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
एक पंक्ति या कॉलम का आकार बदलें : पंक्ति या कॉलम की संख्या या अक्षर पर टैप करें, फिर आकार बदलने के लिए को ड्रैग करें।
सभी पंक्तियों या कॉलम का आकार बदलें: तालिका के शीर्ष-बाएँ कोने में पर टैप करें, फिर पंक्तियों का आकार बदलने के लिए तालिका के सबसे निचले किनारे के नीले डॉट को ड्रैग करें, कॉलम का आकार बदलने के लिए तालिका के दाएँ किनारे के नीले डॉट को ड्रैग करें या दोनों का आकार बदलने के लिए निचले-दाएँ कोने के नीले डॉट को ड्रैग करें।