iPad के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Pages का परिचय
- शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट?
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- दस्तावेज़ ढूँढें
- दस्तावेज़ खोलें
- दस्तावेज़ सहेजें और उसे नाम दें
- दस्तावेज़ या लिफ़ाफ़े को प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- Pages के साथ Apple Pencil का उपयोग करें
- VoiceOver का उपयोग करके दस्तावेज़ बनाएँ
- कॉपीराइट
iPad पर Pages में अनुच्छेद हाशिए सेट करें
आप दस्तावेज़ हाशिए से इंडेंट (अलग) करने के लिए विशिष्ट अनुच्छेदों के हाशिए ऐजडस्ट कर सकते हैं और प्रत्येक अनुच्छेद की पहली पंक्ति का इंडेंटेशन बदल सकते हैं। पूरे दस्तावेज़ के लिए हाशिए सेट करने के लिए दस्तावेज़ के हाशिए सेट करें देखें।
मुख्यभाग टेक्स्ट में अनुच्छेद हाशिए सेट करें
अनुच्छेद पर टैप करें या एक या अधिक अनुच्छेद चुनें।
नोट : आपके बदलाव केवल चुने गए अनुच्छेदों या टेक्स्ट पर लागू होते हैं।
यदि रूलर नहीं दिखाई दे रहा है, तो पर टैप करें, फिर “रूलर” चालू करें।
हाशिए और अनुच्छेद इंडेंट मार्कर को वांछित जगह पर ड्रैग करें।
जैसे ही आप ड्रैग करते हैं, आपको रूलर पर मार्कर के सांख्यिक स्थान के साथ उसका आवर्धित रूप दिखाई देगा, ताकि आप उसे सटीक स्थान पर रख सकें।
यदि आपको पहली पंक्ति का इंडेंट मार्कर चुनने में परेशानी होती है, तो मार्कर को “पहले जैसा करें” बटन से दूर रखने के लिए अपने iPad को लैंडस्केप (क्षैतिक) ओरिएंटेशन में चालू करके देखें।
टेक्स्ट बॉक्स, आकृति या तालिका सेल में टेक्स्ट हाशिए सेट करें
आप टेक्स्ट और टेक्स्ट बॉक्स या इसे धारण करने वाली आकृति के बीच रिक्ति की मात्रा ऐजडस्ट कर सकते हैं।
टेक्स्ट चुनें या टेक्स्ट बॉक्स, टेक्स्ट वाली आकृति अथवा तालिका सेल, कॉलम या पंक्ति पर टैप करें।
पर टैप करें, फिर “टेक्स्ट” या “सेल” पर टैप करें।
“हाशिया” सेक्शन में रिक्ति की मात्रा घटाने या बढ़ाने के लिए पर टैप करें।